रिपोर्ट कालिंदी तिवारी संतकबीरनगर
संत कबीर नगर – उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ एवं मा0 जनपद न्यायाधीश अनिल कुमार वर्मा के निर्देशानुसार जनपद में 02 अक्टूबर से 08 अक्टूबर 2023 तक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।
उक्त अभियान की तैयारी/कार्यक्रमों के संबंध में आज सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/अपर जिला जज विकास गोस्वामी द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला सूचना अधिकारी के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में समस्त विद्यालयों में स्वच्छता से संबंधित प्रभात फेरी, समस्त तहसीलों एवं ब्लॉक स्तर पर स्वच्छता जागरूकता शिविर तथा समस्त विद्यालयों में स्वच्छता विषय पर निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता तथा समस्त कार्यक्रमों के प्रसार प्रसार से संबंधित तथ्यों/कार्यक्रमों की रूपरेखा पर विस्तृत चर्चा की गई। जिला विद्यालय निरीक्षक संदीप चौधरी एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित कुमार सिंह द्वारा समस्त विद्यालयों में स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम एवं निबंध, चित्रकला प्रतियोगिता आदि आयोजित कराए जाने तथा जिला सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज द्वारा व्यापक प्रचार प्रसार से संबंधित कार्ययोजना पर चर्चा की गई।