कलवारी, बस्ती। कलवारी थाना क्षेत्र के भंगुरा गांव निवासी अभिभावकों के साथ सरयू नदी में स्नान करने गई थी। जिनकी डूबने से मौके पर ही मौत हो गई। कलवारी थाना क्षेत्र के भंगुरा गांव निवासी 12 वर्षीया शिवकुमारी पुत्री स्व0 भगोले कन्नौजिया और अनिल अग्रहरि की 13 वर्षीया लड़की नैना गाँव के ही प्रमोद के साथ टांडा पुल के सरयू नदी में स्नान करने गए थे। अचानक गहरे पानी में चले जाने से बच्चियां डूबने लगीं। चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीण स्वास्थ्य सेवक वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ प्रेम त्रिपाठी ने स्थानीय लोगों की मदद सें बच्चियों को पानी से बाहर निकाला। हालाँकि तब तक दोनों बच्चियों के प्राण पखेरू उड़ चुके थे। लेकिन डॉ प्रेम त्रिपाठी ने एम्बुलेन्स की सहायता से दोनों बच्चियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बहादुरपुर (कलवारी) पहुंचाया। जहां परीक्षण के बाद चिकित्सको ने दोनों बच्चियों को मृत घोषित कर दिया।