उन्मुक्त उड़ान मंच के सौजन्य से दिनांक 5 जनवरी 2026 से 10 जनवरी 2026 तक के पटल आयोजन

उन्मुक्त उड़ान मंच के सौजन्य से दिनांक 5 जनवरी 2026 से 10 जनवरी 2026 तक के पटल आयोजन

उन्मुक्त उड़ान मंच के सौजन्य से दिनांक 5 जनवरी 2026 से 10 जनवरी 2026 तक के पटल आयोजन के क्रम में दिनांक 5/6 जनवरी सोमवार / मंगलवार को वैश्विक परिवार दिवस के उपलक्ष्य में परिवार विषय पर मनहरण घनाक्षरी विधा में सृजन तथा वीडियो प्रस्तुति से पटल को सुसज्जित करना था, जिसके लिए 21 रचनाकारों ने सहयोग दिया। पटल पर मात्र 11 वीडियो प्रस्तुतियां अपलोड की गईं।आ. संजीव कुमार भटनागर सजग जी ने आयोजन प्रभारी का दायित्व बखूबी निभाया। दिनांक 7/8 जनवरी बुधवार/ गुरुवार को विश्व अंतर्मुखी दिवस के उपलक्ष्य में अंतर्मन विषय पर छंद मुक्त विधा में रचना प्रस्तुति का आग्रह था, जिसमें अंतर्मन के 10 पर्यायवाची शब्द लेकर 20 पंक्तियों में लिखकर मंच पर भेजना था। इस आयोजन की प्रभारी आ. विशेष शर्मा सुहासिनी जी थीं, जिन्होंने आयोजन की रूपरेखा अतीव रोचकता से प्रस्तुत किया। इस आयोजन में सम्मिलित रचनाकारों की संख्या 30 रही। दिनांक 9/10 जनवरी शुक्रवार/ शनिवार को विश्व हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में स्वैच्छिक विषय/विधा में अपनी लेखनी चलानी थी, जिसमें 67 रचनाकारों की सहभागिता रही। मंच की समस्त कार्यकारिणी इसकी आयोजन प्रभारी रही।

साप्ताहिक आयोजन की श्रृंखला में 5 जनवरी से 10 जनवरी तक हिन्दी भाषा के उत्थान हेतु त्रुटि रहित व परिष्कृत हिंदी का प्रयोग कितना आवश्यक? विषय पर आलेख विधा में लेखन कर मंच को सुशोभित करना था। इस साप्ताहिक आयोजन में 45 रचनाकारों ने सहयोग दिया। इस साप्ताहिक आयोजन की प्रभारी डॉ अनीता राजपाल अनु वसुंधरा जी रहीं।

अलंकरण प्रभारियों ने आयोजन के पोस्टर, कोलॉज आदि तत्परता से निर्मित किए तथा विभिन्न आयोजनों के त्वरित सम्मान पत्र निर्गत किए गए।

मंच की संस्थापिका अध्यक्षा डॉ दवीना अमर ठकराल जी के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में सप्ताह भर के आयोजन सुगमता से संपन्न हुए। कार्यकारिणी के सदस्यों तथा मंच से जुड़े सम्मानित रचनाकारों का भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ।