—
/////
बस्ती अश्लील वीडियो वायरल के मामले में पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। परसरामपुर थाना क्षेत्र के जय गुरुदेव मैरिज हाल श्रृंगीनारी में ब्लू फिल्म बनवाने व इलेक्ट्रानिक मीडिया के जरिए वायरल करने का मामले में राजाराम यादव निवासी बैजलपुर की तहरीर पर परसरामपुर पुलिस ने रामजनक वर्मा उर्फ भकाऊ,गंगाराम वर्मा व अभिषेक निवासी परसहवा पर आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है
घटना
सोशल मीडिया पर बीते शनिवार को अचानक दो अश्लील वीडियो तेजी से वायरल होने पर। परसरामपुर क्षेत्र के कुछ गांवों में इसकी चर्चा तेज हो गई। इसी बीच यह चर्चा फैल गई कि स्थानीय मैरेज हाल में यह ब्लू फिल्म बनाई जा रही थी। इस प्रकरण की शिकायत समाधान दिवस में पहुंची। इस बारे में प्रभारी निरीक्षक परसरामपुर रामेश्वर यादव ने सीओ के निर्देश पर जांच-पड़ताल शुरू की मामला सही पाए जाने पर केस दर्ज कर घटना की तहकीकात शुरु कर दी है।
–