बस्ती।04 जून । अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति (ऐडवा) के जिला कमेटी की बैठक न्यायमार्ग स्थित कार्यालय पर जिलाध्यक्ष वन्दना की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में गोरखपुर बस्ती क्षेत्र के ऐडवा नेताओ के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आगामी 15 जून को बस्ती में किये जाने सहित अन्य निर्णय लिया गया।
निर्णयों की जानकारी देते हुए जिला मंत्री कमलेश ने बताया कि 15 जून को आयोजित प्रशिक्षण शिविर में बस्ती, संतकबीर नगर ,गोरखपुर और सिद्दार्थ नगर ऐडवा के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे। प्रशिक्षण शिविर को ऐडवा की राष्ट्रीय सह सचिव मधु गर्ग व केंद्रीय कार्यकारिणी की सदस्य वंदना रॉय संबोधित करेंगी।
कमलेश ने बताया कि महिला पहलवानो के आंदोलन के साथ ऐडवेक जुटता प्रदर्शित करती रही है और ब्रिज भूषण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर स्वतंत्र व संयुक्त आंदोलन में शामिल रहेगी। सदस्यता व इकाई कार्यकारिणी के गठन का कार्य जून के दूसरे सप्ताह तक पूरा करने का तय किया गया है।
बैठक में इंद्रावती,शीला, पूनम ,लक्ष्मी पांडेय ,संगीता,आशिया खातून,अनिता ,सुंदरी आदि मौजूद रही।