डीएम की अध्यक्षता में जिला सैनिक बन्धु की बैठक हुई आयोजित

रिपोर्ट कालिंदी तिवारी संतकबीरनगर

सैनिक कल्याण से सम्बंधित आवेदन पत्रों/समस्याओं का त्वरित निस्तारण कराना सुनिश्चित करें सम्बधित अधिकारीगण-डीएम

संत कबीर नगर – जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर की अध्यक्षता में जिला सैनिक बन्धु की बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया।

बैठक में जिलाधिकारी ने सभी सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि भूतपूर्व सैनिकों एवं बीर नारियों के पेंशन अथवा जमीन आदि से सम्बंधित कोई भी समस्या हो उसका समाधान सम्बंधित अधिकारी एक अबिलम्ब पूर्ण करा कर अवगत कराये। बैठक में भूतपूर्व सैनिकों से प्राप्त शिकायती आवेदन पत्र को जिलाधिकारी ने अवलोकन करने के पश्चात सम्बन्धित विभागों को नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया।

विगत दिवस जिलाधिकारी द्वारा धनघटा तहसील अन्तर्गत शहीद सत्यवान(मरणोपन्रात वीर चक्र से सम्मानित) के गॉव घोरांग में भ्रमण/निरीक्षण के दौरान ग्रामवासियों एवं शहीद के परिवारजनों द्वारा गांव के विकास एवं शहीद सत्यवान के सम्मान में प्रेरणा स्थल, गेट द्वार का निर्माण,गॉव के अप्रोच मार्ग एव गॉव की सड़कों का निर्माण/मरम्मत तथा शहीद के परिवार को आवास का लाभ दिलाये जाने के विषय को गम्भीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने बैठक में बिन्दुवार विभागीय अधिकारियों को मौके का भ्रमण कर तथा आवश्यकतानुसार जमीन चिन्हित करते हुए कार्य योजना तैयार कर कार्य करने का निर्देश दिये। गांव घोरांग में इण्टर कॉलेज की स्थापना की मांग पर जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक को सम्बंधित उप जिलाधिकारी से समन्वय बनाते हुए जमीन की उपलब्धता सहित अन्य मानकों के अनुसार रिपोर्ट प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया।

जिलाधिकारी ने बैठक में अलग-अलग भूतपूर्व सैनिकों की व्यक्तिगत समस्याओं को सुनते हुए सम्बंधित अधिकारी को निस्तारण का निर्देश दिया। बैठक में सैनिक बन्धुओं द्वारा पेंशन के भुगतान में बिलम्ब, चिकित्सालय में उपचार की सुविधा, जमीन की पैमाइश, अतिक्रमण, शस्त्र लाइसेन्स का नवीनीकरण, चरित्र प्रमाण पत्र का सत्यापन आदि से सम्बंधित समस्याएं रखी गयीं, जिस पर जिलाधिकारी ने कुछ समस्याओं का मौके पर निस्तारण कराते हुए शेष में सम्बंधित अधिकारियों को तत्काल प्रकरण की जांच एवं निस्तारण कर आख्या से अवगत कराने हेतु निर्देशित किया। इस अवसर पर भूतपूर्व सैनिकों द्वारा जिलाधिकारी के साथ प्रथम बैठक के उपलक्ष्य में ‘‘हैट’’ भेंट कर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी जय प्रकाश, जिला विकास अधिकारी सुरेश चन्द्र केसरवानी, डी0सी0 एनआरएलएम जीशान रिजवरी, पीडी संजय कुमार नायक वरिष्ठ कोषाधिकारी वैभव कुमार, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी, अधिशाषी अभियन्ता पी0डब्लू0डी0, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित सम्बन्धित अधिकारी एवं भूतपूर्व सैनिक/वीर नारियां आदि उपस्थित रहीं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *