अयोध्या में राघव मंदिर में धूमधाम से मनाया गया वार्षिक भंडारा महोत्सव

 

महेन्द्र कुमार उपाध्याय
अयोध्या धाम । अयोध्या रामघाट स्थित राघव मंदिर में अनंत विभूषित 1008 सरजू दास महाराज का वार्षिक भंडारा महोत्सव बड़े धूमधाम से आयोजित किया गया। इस भव्य आयोजन में दूर-दूर से आए श्रद्धालुओं और भक्तों ने भोजन प्रसाद ग्रहण कर स्वयं को कृतार्थ किया। यह धार्मिक उत्सव महंत महाराज के तत्वावधान में संपन्न हुआ, जिसमें सभी साधु-संतों, गृहस्थों और भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। महोत्सव के आयोजक और राघव मंदिर से जुड़े महंत कुलदीप दास ने बताया कि यह भंडारा महाराज श्री सरजू दास की स्मृति और उनके आदर्शों को समर्पित है। उन्होंने भक्तों से इस पुनीत अवसर पर उपस्थित होकर पुण्य लाभ प्राप्त करने की अपील की। सरजू दास महाराज के प्रति गहरी आस्था रखने वाले भक्तों के लिए यह आयोजन श्रद्धा और भक्ति का केंद्र बन गया। इस भाव भंडारे में अयोध्या के प्रमुख साधु-संत और गृहस्थ मौजूद रहे, जिसमें भजन-कीर्तन और धार्मिक प्रवचन भी आयोजित किए गए।
इस दौरान मंदिर परिसर में उत्सव का माहौल बना रहा। समस्त भक्तगणों ने इस आयोजन के लिए आयोजकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजन समाज में सद्भाव और भक्ति की भावना को बढ़ाते हैं।