ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि नित्यानंद ने जनसेवा में समर्पित आलमगीर खान का ब्लॉक सभागार में मनाया जन्मदिन।
जितेन्द्र पाठक
खलीलाबाद / संतकबीरनगर। खलीलाबाद ब्लॉक सभागार में क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रतिनिधि आलमगीर खान का जन्मदिन ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि नित्यानंद के नेतृत्व में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर केक काटकर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी गईं। कार्यक्रम में मौजूद क्षेत्र पंचायत सदस्यों व ब्लॉक प्रमुख ने उनके दीर्घायु और उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि नित्यानंद ने कहा कि आलमगीर खान निरंतर क्षेत्र की जनसमस्याओं और विकास कार्यों को लेकर सक्रिय रहते हैं। उनके प्रयासों से धौरहरा ग्राम सभा में बैठने के लिए बेंच, अंधेरी गलियों में प्रकाश व्यवस्था, स्ट्रीट लाइट की प्लिंथ का निर्माण कराया गया है तथा शीघ्र ही बड़ी स्ट्रीट लाइट भी स्थापित की जाएगी। उन्होंने कहा कि सीमित पद पर रहते हुए भी आलमगीर खान ने गांवों के विकास के लिए सदैव प्रभावी भूमिका निभाई है, और प्रस्तावित सभी विकास कार्य समयबद्ध रूप से पूरे किए जाएंगे।