सरयू नदी में आत्महत्या का प्रयास विफल, जल पुलिस ने युवक को बचाया

 

महेन्द्र कुमार उपाध्याय
अयोध्या प्रभु श्री राम की धर्मनगरी अयोध्या में एक सराहनीय कार्य को अंजाम देते हुए जल पुलिस की टीम ने एक युवक को सरयू नदी में आत्महत्या करने से बचा लिया। पोखरा, नेपाल के निवासी रामकुमार पुत्र दिलीप कुमार (45 वर्ष) ने पारिवारिक कलह के कारण सरयू नदी में कूदकर जान देने का प्रयास किया।
सूचना मिलते ही ड्यूटी पर तैनात जल पुलिस प्रभारी रुबे प्रताप मौर्य, कांस्टेबल नित्यानंद यादव, कांस्टेबल अवनीश मिश्रा, दलनायक उ.नि. श्री अनुराग सिंह, आरक्षी प्रेम कुमार, आदर्श अग्निहोत्री, आरक्षी अंकित पांडेय, शिवा माझी और मोनू माझी ने तत्काल तत्परता दिखाई। टीम ने युवक को सुरक्षित नदी से बाहर निकाला और उसके परिजनों को सूचित कर उनके सुपुर्द कर दिया।
जल पुलिस की टीम द्वारा ऐसे सराहनीय कार्य लगातार किए जाते रहे हैं, जो उनकी कर्तव्यनिष्ठा और जनसेवा के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है।