बस्ती 14 अगस्त , जिले में तीन माह के भीतर अवैध शराब का कारोबार करने वाले 367 कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया है।
जिला आबकारी अधिकारी राजेश त्रिपाठी ने सोमवार को यहां यह जानकारी देते हुए बताया है कि अवैध शराब के विरूद्व निरन्तर अभियान चलाया जा रहा है बीते तीन माह के भीतर 367 कारोबारियों को अवैध शराब सहित गिरफ्तार करके इनके विरूद्व आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही किया गया है। इनके कब्जे से 7 हजार 8 सौ 37 लीटर अवैध शराब बरामद किया गया था,जिसे नष्ट कर दिया गया है। इनमें से तीन लोगो के विरूद्व आईपीसी की धारा 272 के तहत कार्यवाही किया गया है तथा एक मोटर साइकिल भी जब्त किया गया है। अवैध शराब की ब्रिकी तथा बनाने वालों के विरूद्व आबकारी टीमे लगातार क्षेत्र मे निगरानी कर रही है।
उन्होने बताया कि अवैध शराब की बिक्री पर वर्तमान समय मे रोक लगाने के लिए पूरा प्रयास किया जा रहा है माझा की क्षेत्रो में अवैध शराब बनाने वालों के विरूद्व कार्यवाही किया जा रहा है।