बस्ती। बस्ती जनपद के जिले सोनहा थाना क्षेत्र के परसाखाल गांव में अज्ञात चोरों ने तीन घरों में ताबड़तोड़ चोरी की वारदात को अंजाम देकर हजारों रुपए की नकदी व अन्य सामान चोरी कर ले गए। ग्रामीणों ने चोरी की रिपोर्ट सोनहा पुलिस थाने में दी है। जानकारी अनुसार शनिवार रात अज्ञात चोरों ने तीन घरों रामचरन, परसुराम व अब्दुल वहाब के घरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। अज्ञात चोरों ने रामचरन व सेवा निवृत्त अर्दली परशुराम के घर में घुसकर की नकदी व जेवरात चोरी कर ले गए। इसी तरह अब्दुल वहाब के घर ताला तोड़ रहे थे तभी परिवार के लोग जग गए चोर वहाँ फरार हो गए। इसके बाद प्राथमिक स्कूल का भी ताला तोड़ कर जरूरी सामान उठा ले गए ।चोरी का पता सुबह चला जब तीनों के घरों में सामान बिखरा हुआ था। चोर बक्से में रखे सामानों को बिखेर गए और नगदी को साथ ले गए। अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर देकर पीड़ितो ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।