स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर भारत-नेपाल सीमा पर कड़ी चैकसी-आईजी

 

बस्ती 14 अगस्त , परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) रामकृष्ण भारद्वाज ने कहा है कि स्वतन्त्रता दिवस ’’15 अगस्त’’ को लेकर भारत-नेपाल सीमा पर कड़ी चैकसी बरती जा रही है सभी हल्का सिपाही अलर्ट मोड में रहेंगे।
आज यहाँ बातचीत करते हुए श्री भारद्वाज ने बताया है कि स्वतन्त्रता दिवस ’’15 अगस्त’’ के मद्देजनर भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा बढ़ा दी गयी है। भारत-नेपाल सीमा की तरफ हर आने-जाने वाले व्यक्तियों से पुलिस एंव सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के जवानो द्वारा पूंछतांछ किया जा रहा है। भारत-नेपाल सीमा को जाने वाली बढ़नी-ढेबरूआ मार्ग,शोहरतगढ-खुनुवा मार्ग,इटवा-ढेबरूवा मार्ग,देवी पाटन-बढ़नी मार्ग,चिल्हिया-शोहरतगढ़ मार्गों पर चेकिंग प्रक्रिया तेज कर दी गयी है। सीमा से गुजरने वाली सभी गाडि़यो की चेकिंग किया जा रहा है चेकिंग के दौरान उनका बीडियो रिकार्डिंग भी कराया जा रहा है। नेपाल से सटे सीमाई इलाकों पर सुरक्षा बलों की विशेष नजर है।
उन्होंने बताया कि सीमा से सटे सभी थाना प्रभारियों,चैकी प्रभारियों को निर्देशित करते हुए कहा गया है की अपने-अपने सीमा क्षेत्र मे दिन-रात चैकसी बरते और रात्रि मे गस्त बढ़ायी जाये जो हल्का सिपाही जिस हल्के मे तैनात है वो लोग अपने हल्के मे मौजूद रहेंगे सभी हल्का सिपाही अलर्ट मोड में रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *