हिन्दू समाज की शक्ति उसकी एकता व संस्कारों में निहित -स्वामी महेश योगी


क्रासर-हिन्दू सम्मेलन आयोजित
सिद्धार्थनगर।हिन्दू समाज की वास्तविक शक्ति उसकी एकता तथा संगठन और संस्कारों में निहित है।समाज के लोगों के जागरूक होकर एकजुट होने से ही राष्ट्र सशक्त और सुरक्षित बनता है।युवाओं को अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों को समझते हुए राष्ट्रहित में सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए।
उक्त जानकारी महामंडलेश्वर एवं हनुमान गढ़ी अयोध्या के महंत स्वामी महेश योगी ने जनपद के इटवा कस्बे में थाना के सामने रामलीला मैदान में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा आयोजित हिन्दू सम्मेलन में दिया ।बतौर मुख्य अतिथि उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन समाज मे आपसी प्रेम तथा सहयोग और समरसता को मजबूत करते हैं।हिन्दू समाज के लोगों को संगठित रहकर सकारात्मक सोच के साथ राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान देना चाहिए।मुख्य वक्ता विभाग प्रचारक राजीव नयन ने कहा कि हिन्दू समाज के लोग संगठित रहकर राष्ट्र को मजबूत करने का कार्य करे।सम्मेलन में उपस्थित अन्य वक्ताओं ने भी सामाजिक एकता, सांस्कृतिक संरक्षण, राष्ट्रहित, नैतिक मूल्यों और युवाओं की भूमिका जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से विचार रखे। वक्ताओं ने सामाजिक कुरीतियों को दूर करने, शिक्षा और सेवा के माध्यम से समाज को सशक्त बनाने पर जोर दिया।सभी वक्ताओं, कार्यकर्ताओं एवं सम्मेलन में उपस्थित जनसमूह के प्रति आभार व्यक्त किया। आयोजकों ने भविष्य में भी ऐसे सामाजिक एवं सांस्कृतिक आयोजनों के माध्यम से समाज को संगठित करने का संकल्प दोहराया ।इसकी अध्यक्षता व्यापार मंडल इटवा के महामंत्री अनिल जायसवाल ने की। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों तथा आगंतुकों का स्वागत करते हुए आभार प्रकट किया।कार्यक्रम के समापन चरण में भारत माता की सामूहिक आरती की गई।जिसमें उपस्थित जनसमूह ने श्रद्धा और अनुशासन के साथ सहभागिता की। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री डॉ सतीश चंद्र द्विवेदी, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि खुनियांव राजेन्द्र दूबे,नगर पंचायत अध्यक्ष इटवा विकास जायसवाल,नगर पंचायत बिस्कोहर के अध्यक्ष अजय गुप्ता, जय वर्धन तिवारी,राम निवास उपाध्याय,रामतेज शुक्ल, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के जिला प्रचारक अवनीश,नगर प्रचारक राहुल,राकेश साहू,राधेश्याम जायसवाल,श्याम लाल चौरसिया,विजय जायसवाल,मथुरा जायसवाल, नंदलाल सोनी,ओम छापड़िया,आनंद छापड़िया,शम्भू नाथ सोनी,राजेन्द्र , अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत अखिलेश दीक्षित के अलावा भारी संख्या में क्षेत्र के लोग उपस्थित रहे।