सेवा, साहित्य और संकल्प का संगम: डॉ वीके वर्मा का 60वाँ जन्मदिन समारोह पूर्वक मनाया गया

सेवा, साहित्य और संकल्प का संगम: डॉ वीके वर्मा का 60वाँ जन्मदिन समारोह पूर्वक मनाया गया

 

-गोटवा स्थित पटेल एस एम एच हॉस्पिटल में साहित्यिक गोष्ठी, डॉ वीके वर्मा को मिला “साहित्य शिल्पी सम्मान”

 

बस्ती ( अनुराग लक्ष्य न्यूज ) प्रेस क्लब बस्ती के उपाध्यक्ष, वरिष्ठ समाजसेवी, प्रख्यात चिकित्सक, साहित्यकार एवं डॉ वीके वर्मा एजुकेशनल ग्रुप के प्रबंधक डॉ वीके वर्मा का 60वाँ जन्मदिन गोटवा स्थित पटेल एस एम एच हॉस्पिटल में गरिमामय वातावरण में समारोह पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर साहित्य, सेवा और सामाजिक सरोकारों का अद्भुत संगम देखने को मिला।

जन्मदिन समारोह के अवसर पर एक भव्य साहित्यिक गोष्ठी का आयोजन राष्ट्रीय कवि डॉ राम कृष्ण लाल ‘जगमग’ की अध्यक्षता में किया गया। गोष्ठी में जनपद के प्रतिष्ठित साहित्यकारों एवं कवियों ने अपनी रचनाएं प्रस्तुत कर श्रोताओं को भावविभोर कर दिया। काव्य पाठ करने वालों में विनोद उपाध्याय, सतीश आर्य, दीपक सिंह ‘प्रेमी’, डॉ अफजल हुसैन ‘अफजल’, जगदम्बा प्रसाद ‘भावुक’, अर्चना श्रीवास्तव, काजी अनवार ‘पारसा’, सागर गोरखपुर, आदित्यराज ‘आशिक’ एवं हरिकेश प्रजापति प्रमुख रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ अर्चना श्रीवास्तव द्वारा सरस्वती वंदना से किया गया।

इस अवसर पर साहित्यिक संस्था अदबी संगम बस्ती द्वारा डॉ वीके वर्मा को उनके साहित्यिक एवं सामाजिक योगदान के लिए “साहित्य शिल्पी सम्मान” से सम्मानित किया गया। सम्मान प्राप्त करने के बाद अपने संबोधन में डॉ वीके वर्मा ने कहा कि उनके जीवन का मूल उद्देश्य मानव सेवा है। उन्होंने बताया कि उनके अस्पताल में आने वाले मरीजों से न तो कोई फीस ली जाती है और न ही बेड चार्ज। जांच भी केवल आवश्यकता पड़ने पर कराई जाती है, वह भी न्यूनतम खर्च में। उन्होंने कहा कि धन के अभाव में कोई भी व्यक्ति इलाज से वंचित न रहे, यही उनका संकल्प है।

कार्यक्रम का संचालन डॉ अफजल हुसैन ‘अफजल’ ने किया। डॉ वीके वर्मा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस के निदेशक डॉ आलोक रंजन वर्मा ने अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें अपने पिता से निरंतर सीखने का अवसर मिल रहा है और वे उनके आदर्शों को अपने जीवन में अपनाने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने आगामी पाँच वर्षों में गोटवा में मेडिकल कॉलेज एवं इंजीनियरिंग कॉलेज स्थापित करने की मंशा भी व्यक्त की।

प्रेस क्लब अध्यक्ष विनोद उपाध्याय एवं अध्यक्षीय भाषण में डॉ राम कृष्ण लाल ‘जगमग’ ने डॉ वीके वर्मा के संघर्षपूर्ण जीवन, सेवा भावना और समाज के प्रति समर्पण पर विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में साहित्यकार, पत्रकार, समाजसेवी एवं अस्पताल स्टाफ उपस्थित रहे।