इंटरनेट मीडिया पर डाला था आपत्तिजनक पोस्ट
बस्ती :इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म पर ब्राह्मण समाज के विरुद्ध अभद्र और अपमानजनक टिप्पणी करने के मामले में कोतवाली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित आरके आरतियन
को गिरफ्तार किया है।उसकी अभद्र टिप्पणी के बाद से जिले के ब्राह्मण संगठनों में भारी रोष व्याप्त था। जानकारी के अनुसार, आरोपित ने पिछले कुछ दिनों से अपने इंटरनेट मीडिया हैंडल फेसबुक के माध्यम से ब्राह्मण समाज और उनके रीति-रिवाजों को लेकर अत्यंत निम्न स्तरीय और भड़काऊ टिप्पणी की थी। आरोपित द्वारा साझा की गई पोस्ट देखते ही देखते वायरल हो गई, जिससे समाज के लोगों की धार्मिक और सामाजिक भावनाएं आहत हुईं।महासभा के जिला अध्यक्ष नवीन दूबे ने लिखित शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपित के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं और आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया।
इस संबंध में आरके आरतियन की गिरफ़्तारी की पुष्टि करते हुए
सीओ सिटी सत्येन्द्र भूषण तिवारी ने बताया कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अर्थ यह कतई नहीं है कि किसी जाति, धर्म या समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाई जाए। इंटरनेट मीडिया पर निगरानी रखी जा रही है और सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जा रही है ।उन्होंने आम जनता से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार की भड़काऊ पोस्ट साझा न करें और न ही कानून को अपने हाथ में लें। फिलहाल पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि इस कृत्य के पीछे क्या उसका कोई निजी उद्देश्य था या वह किसी समूह के इशारे पर काम कर रहा था।