सिंख समुदाय के लोगो ने भव्य शोभायात्रा निकाला
नौतनवां (महराजगंज) सिख धर्म के दसवे गुरू गुरु गोविंद सिंह के 359वें प्रकाश दिवस के अवसर पर सिंख समुदाय के लोगो ने भव्य शोभायात्रा निकाला।
यात्रा नगर में स्थित गुरुद्वारे से निकलकर नगर के प्रमुख मार्ग अस्पताल चौराहा, गांधी चौक, खनुवा चौराहा होते हुए बाईपास पर नवनिर्मित गुरुद्वारे पर पहुंचकर संपन्न हुई। शोभायात्रा का शुभारंभ सिख संगत व गुरु ग्रंथ साहिब के जयकारों के साथ हुआ।
शोभायात्रा में सबसे आगे पंच प्यारे चल रहे थे। उनके पीछे गुरु ग्रंथ साहिब की सवारी फूलों से सजी पालकी में चल रही थी। यात्रा में संगत की ओर से शबद कीर्तन, गुरूवाणी और ढोल- नगाड़ो के साथ सभी गुणगान कर रहे थे। कलाकारों द्वारा गतका कला का प्रदर्शन कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
सिख समुदाय के बच्चे, पुरूष और महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर भागीदारी की। शोभायात्रा के दौरान नगरवासियों ने जगह-जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया।
इस अवसर पर सरदार परमजीत सिंह बॉबी सिंह, सरदार सतपाल सिंह, सरदार मनजीत सिंह, सरदार अमरिंदर सिंह, सरदार गुरू वचन सिंह, सरदार मनदीप सिंह, सरदार सोनू सिंह, सरदार नीशू सिंह, सरदार रंम्मी सिंह, सरदार कवलजीत सिंह, नगरपालिका अध्यक्ष बृजेश मणि त्रिपाठी, सभासद धर्मात्मा जायसवाल, अनिल मद्धेशिया, राकेश जायसवाल,अनिल जायसवाल,भाजपा नेता जितेंद्र जायसवाल, शत्रुध्न जायसवाल सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।