टेंट हाउस के गोदाम में लगी आग, भारी नुकसान

बस्ती , कमल टेंट हाउस के  हर्रैया गोदाम में  तड़के साढ़े तीन बजे आग लग गई। आग लगने से गोदाम में रखा लाखों रुपये के टेंट का सामान जलकर राख हो गए। आग लगने की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड  की चार गडिया आग बुझाने में जुट गई। फायर ब्रिगेड की टीम ने कईं घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।हर्रैया थाना क्षेत्र के बिहरा ग्राम पंचायत के नयपुरवा गांव में स्थित भाजपा नेता कमल सेन के टेंट के गोदाम में रविवार की भोर करीब 03:30 बजे विद्युत शार्ट सर्किट से अचानक आग लग गई। जब तक वहां ड्यूटी पर तैनात गार्ड व अंदर सो रहे अन्य कर्मचारियों को आग लगने की जानकारी हुई, तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया था। आगे की ऊंची ऊंची लपटों को देख उनके होश उड़ गए ।आनन फानन में आग लगने की सूचना डायल 112 पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने के कार्यों में जुट गई। वहीं आग लगने अन्य कई पहलुओं पर पुलिस  जांच में जुट गई है।