थारू बाहुल्य ग्राम विशुनापुर में आयोजित हुआ एफएमडी टीकाकरण कार्यक्रम 

मवेशियों से वन्यजीवों में फैलने वाली बीमारी से बचाव के बताए गये उपाय

छात्र-छात्राओं को डब्ल्यूडब्ल्यूएफ व वन विभाग की टीम ने किया जागरूक

बहराइच 23 जुलाई। कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग अन्तर्गत जनजाति बाहुल्य गांव विशुनापुर स्थित अखिल भारतीय थारू एजुकेशनल विद्यालय में बुधवार को पशुपालन विभाग द्वारा एफ एम डी टीकाकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत स्कूली छात्र-छात्राओं को पशुओं के अंदर फैलने वाली बीमारी जैसे तेज बुखार, पैर एंव मुंह के अंदर छाले होना, खाना खाने में कम रुचि, खुर पका मुंह पका आदि रोगों के लक्षण व रोगों से बचाव को लेकर जागरूक किया गया।

मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी राजेश कुमार उपाध्याय ने बच्चों को जागरूक करते हुए उन्हें पशुओं के लिए चलाए जा रहे एम्बुलेंस हेल्पलाइन नंबर 1962 के बारे में जागरूक करते हुए बताया कि अगर किसी के घर में पशु बीमार हैं तो तत्काल एम्बुलेंस को बुलाकर घर पर ही इलाज करा सकते हैं। वन्यजीव प्रतिपालक संतोष कुमार ने बताया कि टाइगर रिजर्व के अंदर व समीप बसे गांवों के पालतू जानवरों को विभिन्न संक्रामक रोगों का टीकाकरण शत प्रतिशत अनिवार्य है और कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग पशुपालन विभाग के साथ मिलकर इस कार्य को कर रहा है।

डब्ल्यूडब्ल्यूएफ के वरिष्ठ परियोजना अधिकारी दबीर हसन ने बच्चों को जागरूक करते हुए बताया कि आप सभी गांव के लोग अपने पालतू जानवरों को स्वस्थ रखेंगे बीमार होने पर उनका सही समय पर इलाज कराएंगे तभी जंगली जानवर भी स्वस्थ रहेंगे क्योंकि अक्सर पालतू बीमार जानवर के जंगल के किनारे चरते हैं जिससे वन्यजीवों में भी संक्रमण की संभावना रहती है टीकाकरण से संक्रमण के प्रसार को रोका जा सकता है। कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों व पशु चिकित्सकों की टीम व वन विभाग व डब्ल्यू डब्ल्यू एफ और गजमित्रों की टीम द्वारा विशुनापुर गांव से आम्बा गांव तक रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया गया। जिसके बाद बच्चों के बीच प्रतियोगिता के माध्यम उन्हें जागरूक करते हुए पठन-पाठन सामग्री वितरण की गई।

कार्यक्रम के दौरान आधा दर्जन बीमार गौवंश और महिषवंशो को एफएमडी का टीकाकरण किया गया। ग्राम प्रधान बंसतलाल, एसडीओ वन विभाग संतोष कुमार, वन दरोगा राधेश्याम, उप मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी मिहींपुरवा जय प्रकाश वर्मा, पशु चिकित्सा अधिकारी सुजौली डॉ. विपिन बिहारी, पशुधन प्रसार अधिकारी मनोहर लाल, रवि वर्मा, मनोज यादव, एम्बुलेंस कर्मी अमित कुमार, डॉ. जय प्रकाश, पशु चिकित्सा अधिकारी, पैराबेट रामनिवास, गुलशन, महेंद्र, ललित सिंह, मंसूर अली, राजा हसन आदि मौजूद रहे।

:ःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःः