–
अनुराग लक्ष्य, 24 जुलाई
सलीम बस्तवी अज़ीज़ी
मुम्बई संवाददाता ।
कुदरत जब मेहरबान होती है तो अपने अनमोल खज़ानों का पता देती है। और तब दुनिया में ऐसे शाहकार पैदा करती है जो दुनिया रहने तक उन्हें कोई भुला नहीं सकता।
ऐसे ही थे भारतीय संगीत के तीन ऐसे महान गायक जो सच में दुनिया जब तक कायम है उन्हें कोई भुला नहीं सकता।
लेकिन अफसोस सद अफ़सोस इन तीनों महान गायको को इज्ज़त मिली, शोहरत मिली , दौलत मिली लेकिन ख़ुदा ने इन्हें उम्र बहुत कम दी।
आपको बताते चलें कि मुकेश जी 1923 में जन्मे और 1976 में मात्र 53 साल की उम्र में हमसे और आप से जुदा हो गए।
रफ़ी साहब 1924 में जन्में और 1980 में ही मात्र 56 साल की उम्र में अल्लाह को प्यारे हो गए, और,
किशोर कुमार 1929 में जन्मे और 1987 में मात्र 58 साल की उम्र में ही भारतीय संगीत को छोड़कर पांच तत्व में विलीन हो गए। हाँ यह सच है कि वोह आज हमारे बीच बेशक नहीं हैं लेकिन उनके गाय हुए कालजई नगमे जब तक दुनिया है लोग गुनगुनाते रहेंगे।