स्टेट हाईवे पर लगे बैरियर को लेकर ग्रामीणों ने काटा हंगामा

मिल्कीपुर-अयोध्या। इनायत नगर थाना क्षेत्र के मीठे गांव स्थित एनएचएआई टोल प्लाजा कर्मियों द्वारा भोले भाले क्षेत्रवासी ग्रामीणों से अवैध बैरियर लगाए जाने में अनापत्ति संबंधी एफिडेविट पर हस्ताक्षर बनाए जाने की बात को लेकर क्षेत्रवासी ग्रामीण भाग खड़े हुए और वह कुचेरा बाजार पहुंचे ग्रामीणों ने अवैध बैरियर को लेकर गाड़े गए पिलर स्थल पर एकत्र होकर प्रदर्शन किया और स्थानीय तहसील प्रशासन पर टोल कर्मियों के प्रभाव में आकर अवैध बैरियर लगवाए जाने का आरोप जड़ा।
बताते चलें कि राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की ओर से अयोध्या रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग पर मीठे गांव के पास टोल स्थापित किया गया है, जहां से होकर वाहन अयोध्या की ओर प्रवेश करते हैं। टोल केंद्र से 2 किलोमीटर पहले स्थित कुचेरा बाजार से एक राजकीय राजमार्ग पिपरी जलालपुर होते हुए अंबेडकर नगर को जोड़ता है। विगत 1 वर्ष पूर्व इसी स्टेट हाईवे के मोड़ पर इनायत नगर पुलिस द्वारा टोल कर्मियों के प्रभाव में आकर दो होमगार्ड तैनात कर अवैध वसूली कराए जाने का मामला प्रकाश में आया था। क्षेत्रीय ग्रामीणों एवं वाहन स्वामियों के भारी विरोध के बाद अवैध बैरियर हटवा दिया गया था। एक वर्ष बाद अब फिर टोल कर्मियों को अवैध वसूली की युक्ति सूझ गई है। उन्होंने अब उक्त राजकीय राजमार्ग से वाहनों का आवागमन ही बंद करने की योजना बनाते हुए स्टेट हाईवे के किनारे दो पिलर गाड़ दिए। जिसकी शिकायत स्थानीय ग्रामीणों ने एसडीएम से करते हुए अवैध वारियर रोके जाने की मांग की। उधर एसडीएम मिल्कीपुर सुधीर कुमार द्वारा भी टोल कर्मियों कि इस अनियमित कार्यवाही में हां में हां मिला दिया गया है जिसका खुलासा टोल कर्मियों ने करते हुए कहा कि डीएम और एसडीएम के आदेश पर हम लोग बैरियर लगा रहे हैं। दूसरी ओर एसडीएम सुधीर कुमार ने भी पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि उक्त मार्ग पर एक्सीडेंट अधिक हो रहे थे, जिसके चलते स्थाई बैरियर लगाया जा रहा है। बुधवार को टोल कर्मियों ने स्थानीय ग्रामीण एवं कई ग्राम प्रधानों को बैरियर लगाए जाने में अनापत्ति शपथ पत्र पर हस्ताक्षर करने के लिए टोल कार्यालय बुलाया गया था। जहां शपथ पत्र देख ग्रामीण मौके से भाग खड़े हुए और उन्होंने बैरियर स्थल पर पहुंचकर हंगामा कांटा और प्रदर्शन किया। पीड़ित ग्रामीणों ने एसडीएम मिल्कीपुर पर टोल कर्मियों के प्रभाव में आकर यह अवैध कार्रवाई कराए जाने का आरोप लगाया है। आक्रोशित ग्रामीणों का आप है कि एसडीएम सुधीर कुमार टोल कर्मियों से पैसा लेकर जबरिया अवैध बैरियर लगवाने पर तुले हैं। वहीं दूसरी ओर क्षेत्रीय भाजपा विधायक चंद्रभानु पासवान ने एसडीएम मिल्कीपुर को दूरभाष पर अवैध बैरियर स्थापित कराए जाने से मना कर दिया है। उन्होंने एसडीएम से कहा कि ऐसा कोई कार्य मत करो जिसमें आपके ऊपर आरोप लगने लगे।