एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना के प्रोजेक्ट का लाभ ले

बस्ती., जिला उद्यान अधिकारी अरूण कुमार तिवारी ने बताया कि एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना के तहत प्रोजेक्ट बेस कार्यक्रम है, जिसमें संरक्षित खेती, पॉली हाउस, शेडनेट हाउस, मशरूम यूनिट, राइपनिंग चैंबर, कोल्ड स्टोरेज, प्री कूलिंग यूनिट कोल्ड रूम, प्याज भंडारण गृह, ट्रैक्टर, पावर ट्रिलर, प्लांट हेल्थ क्लीनिक आदि का लाभ लेने के लिये इच्छुक व्यक्ति अपना प्रोजेक्ट तीन प्रतियों में जिला उद्यान अधिकारी कार्यालय में जमा कर सकते है।
———