भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नवीन के निर्वाचित होने पर कार्यकर्ताओं में खुशी, मिठाई बांटकर दी बधाई

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नवीन के निर्वाचित होने पर कार्यकर्ताओं में खुशी, मिठाई बांटकर दी बधाई

 

जितेन्द्र पाठक

 

संतकबीरनगर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नवीन के निर्वाचित होने पर पार्टी कार्यकर्ताओं एवं नेताओं में हर्ष का माहौल देखने को मिला। इस अवसर पर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर वर्मा के कार्यालय पर मिठाई बांटकर एक-दूसरे को बधाई दी गई।

कार्यक्रम के दौरान उपस्थित भाजपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष को शुभकामनाएं देते हुए पार्टी के संगठन को और अधिक मजबूत बनाने की उम्मीद जताई। सभी ने उनके नेतृत्व में भाजपा के निरंतर विकास एवं सफलता की कामना की।

इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष जगदम्बा लाल श्रीवास्तव, वरिष्ठ भाजपा नेता विजय प्रताप सिंह, दुर्गा पाण्डेय, अश्वनी चौरसिया, मनोज सिंह, अनूप चौरसिया सहित अन्य पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।