बस्ती। सोनहा थाना क्षेत्र के बेदौला निवासी पवन मिश्रा ने दो लोगों पर मारने पीटने, जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि सोनहा थाना क्षेत्र के उकड़ा में उनकी बहन की ससुराल है। उसकी बहन को ससुराल वालों ने मारपीट कर घर से निकाल दिया, जिसके चलते उनकी बहन उसके घर पर रह रही है। 2 जनवरी को उसकी बहन की ससुराल से बहन के सम्बन्ध में बात करने के लिए बुलाया गया। जब वह वहां पहुंचा तो मिथुन पाठक, उसके भाई जोगिन्दर पाठक ने गाली देते हुए उसे मारा पीटा, जान से मारने की धमकी दी। मामले में तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस विवेचना कर रही है।