बस्ती: पुलिस ने अपराधियों पर नकेल कसने के लिए जिले की सीमाओं पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है। सभी प्रमुख हाईवे पर दूसरे जिलों से मिलने वाली सीमाओं पर सीसी कैमरे लगाए जाने लगे हैं। पहले चरण में सीसी कैमरे लगाने के स्थान चिंहित कर लिए गए हैं। इसके बाद बैरियर बनाकर वहां पुलिस पिकेट की तेनाती की जानी है। अंबेडकरनगर, गोंडा, संतकबीनरगर, सिद्धार्थनगर व अयोध्या जिले की सीमाएं जुड़ी हैं। पिछले कुछ समय की घटनाओं पर गौर करें तो कई ऐसी वारदात हुईं हैं, जिनमें बदमाश आसानी से जिले की सीमा में आए और घटनाओं को अंजाम देकर फरार हो गए। दूसरे जिले से बदमाश अपने वाहनों में सवार होकर आते थे और चोरी-लूटपाट कर करके भाग जाते थे। ऐसी घटनाओं पर विराम लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक गोपालकृष्ण चौधरी ने बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने जिले की सभी सीमाओं पर नाकाबंदी करानी शुरू कर दी है। प्रत्येक सीमा पर सख्ती बरतने के निर्देश दिए हैं। उनके आदेश पर जिले की प्रत्येक सीमा पर सीसीकैमरे लगाए जा रहे हैं। हाईवे से जुड़ी सीमाओं या अन्य रास्तों पर पुलिस बल लगाकर वाहनों चेकिंग आरंभ कर दी गई है। अगले चरण में मुख्य रास्तों पर बैरियर लगाए जाने की भी योजना है। इससे बाहरी बदमाशों पर पुलिस पहले से ही नकेल कसेगी। वह घटना को अंजाम देकर आसानी नहीं भाग सकेंगे। काफी हद तक बाहरी बदमाशों के जिले में आने पर रोक लगेगी। जोन, रेंज, जिला, सर्किल व थाना स्तर पर नाकाबंदी के लिए स्थान चिंहित किए गए हैं।