दुष्कर्म में नाकाम देवर ने भाभी को पीटा

बस्तीv। सोनहा थाना क्षेत्र के एक गांव में देवर द्वारा अपनी भाभी के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया गया। सफल न होने पर उसने भाभी को मारकर बेहोश कर दिया।
पीड़िता ने सोनहा थाने पर दिए तहरीर में आरोप लगाया है कि शुक्रवार सुबह को देवर चाय लाने के बहाने कमरे बुलाया। जब वह चाय लेकर कमरे में पहुंची तो देवर ने उसका हाथ पकड़ कर विस्तर पर पटक दिया। विरोध करने पर उसने गला दबाकर जान से मारने का प्रयास किया। उसे बेहोशी की हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया।प्रभारी निरीक्षक मोतीचंद्र ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर आरोपित मकसूद के विरुद्ध दुष्कर्म करने का प्रयास सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल किया जा रहा है।