अनुराग लक्ष्य, 6 दिसंबर
सलीम बस्तवी अज़ीज़ी
मुम्बई संवाददाता ।
ज़िंदगी की इस भागदौड़ और कश्मकश भरी ज़िंदगी में प्यार मुहब्बत और भाईचारे की शाम अगर गुजारने का मौका मिलता है तो उसे बेशक उसका इस्तेमाल करना चाहिए। और यह बात बीती रात बोरीवली के सोनी वाडी बैंकट हाल शिपोली में आयोजित मुंबई उपनगर पत्रकार संस्था द्वारा आयोजित लिट्टी चोखा स्नेही मिलन समारोह में साबित हो गया। जिसमें मुंबई के समस्त पत्रकार बंधुओं का जमवाड़ा दिखाई दिया।
इस अवसर पर शायर एवं पत्रकार सलीम बस्तवी अज़ीज़ी ने अपने कई मयारी कलाम से उपस्थित श्रोताओं को अपना दीवाना बना लिया। उनका कलाम,
,,, इस दौर ए इंकलाब में आओ कलम के साथ,
दुनिया के हर इक गोशे में छाओ कलम के साथ
हो सामने सत्ता कोई या जुर्म का पहाड़,
हर एक को आईना दिखाओ कलम के साथ,,,,
सुनकर सभागार में तालियों की गूंज पैदा कर दी।
इसी क्रम मे गीतकार राम जी कनौजिया ने भी अपने बेहतरीन गीतों से खूब समा बांधा, उनका कलाम,
,,, जान से भी हमें हमको प्यारा वतन,
खूबसूरत बहारों से महके चमन ,
इक अलग जिसको कुदरत ने पहचान दी,
है फकत इस जहां में हमारा वतन,,,,
इस अवसर पर समाज से जुड़े राजनैतिक, सामाजिक और फिल्मों से जुड़ी विभूतियों का सम्मान भी किया गया। जो इस कार्यक्रम का विशेष आकर्षण रहा।
कार्यक्रम संस्था के अध्यक्ष गोविंद ठाकुर, TV 9, कोषाध्यक्ष रामन कुमार गुप्ता News Nation, महासचिव जटाशंकर सिंह Metro India News की सरपरस्ती में आयोजित किया गया। जिसमें शिव शंकर तिवारी, Aaj Tak, हरीश तिवारी On Tv, राकेश त्रिवेदी Timse Now, राजू परेलकर दैनिक सकाल इत्यादि ने पत्रकारिता पर अपने अपने अनुभवों को साझा किया।
कार्यक्रम का सफल संचालन सामना अखबार के जयंत सिंह ने किया। जिसकी भूरि भूरि प्रशंसा हुई।