बस्ती। उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में वाल्टरगंज थानाक्षेत्र संसारपुर गांव में पुरानी रंजिश को लेकर जानलेवा हमले की घटना सामने आई है। गांव निवासनी राजकुमारी ने थाने में तहरीर देकर बताया कि उनके ससुर रामगोपाल रात मे अपने घर के बाहर सो रहे थे। पुरानी रंजिश को लेकर गांव के ही अंकुर सिंह ने आधी रात को गाली देते हुए ससुर को चारपाई से उलट दिया फिर डण्डे से मारने- पीटने लगे। सिर फट जाने से वे बेहोश हो गए। पुलिस ने दर्ज तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर घटना की जांच-पड़ताल आरंभ कर दी है।