ज्ञान विभूषण सम्मान-2024 से 23 जून को दिल्ली में सम्मानित होंगे प्रतापगढ़ उ.प्र.के वरिष्ठ साहित्यकार एवं समाजसेवी : डॉ. विनय कुमार श्रीवास्तव

धराधाम इंटरनेशनल एवं एशिया बुक ऑफ रिकार्डस के सौजन्य तथा दिव्य प्रेरक कहानियाँ अनुसन्धान केंद्र के तकनीकी सहयोग से नई दिल्ली,भारत में आयोजित *ज्ञान विभूषण सम्मान-2024* से 23 जून 2024 को साहित्यिक एवं सामाजिक उपलब्धियों हेतु देश भर में विभिन्न क्षेत्रों में शिक्षण सेवा,समाज सेवा,नारी उत्थान, महिला सशक्तिकरण,बेटियों की शिक्षा,मानवाधिकार रक्षा,योग, पर्यावरण संरक्षण,जल संरक्षण आदि जरुरी के विभिन्न परिक्षेत्र में देश,प्रदेश,विदेश जैसे वैश्विक क्षेत्र में कार्य कर रहे लोग सामाजिक जागरूकता,नैतिक,चारित्रिक,भारतीय संस्कृति और सभ्यता के उत्थान,विकास,संरक्षण,संवर्धन हेतु देश विदेश से चयनित पचासों (50) महान विभूतियों को उनके उत्कृष्ट सेवा क्षेत्र में सराहनीय एवं प्रशंसनीय कार्य करते हुए अपना महत्वपूर्ण योगदान प्रदान करने वाले चयनित पचासों महान विभूतियों को ‘ज्ञान विभूषण सम्मान-2024’ से दिल्ली में सम्मानित किया जाएगा। यह बहुत ही गौरव की बात है उक्त चयनित महान विभूतियों की सम्मान सूची में उक्त पुरस्कार एवं सम्मान हेतु जनपद प्रतापगढ़ उ.प्र. से वरिष्ठ साहित्यकार व वरिष्ठ समाजसेवी डॉ.विनय कुमार श्रीवास्तव जी एक एवार्ड प्राप्तकर्ता के रूप में सम्मिलित हैं।

ज्ञातव्य हो कि डॉ. श्रीवास्तव साहित्यकारिता,समाजसेवा व शिक्षा क्षेत्र में विद्यार्थी जीवन से अद्यतन अनवरत लगे रहे हैं। सेवाकाल में विभिन्न पूर्व सेवा विभागों में अपना नेतृत्व एवं कुशल सेवाएं देते हुए वर्तमान में पी.बी. कालेज,प्रतापगढ़ उ.प्र. से सेवानिवृत्त होने पश्चात् पूर्व की भाँति ही साहित्यियक,सामाजिक एवं रचनात्मक कार्यों में अपना योगदान निरंतर देते रहते हैं।

डॉ. श्रीवास्तव जी को इनके महत्वपूर्ण योगदान एवं उपलब्धि हेतु समय-समय पर देश,प्रदेश एवं ख्यातिलब्ध अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं से अक्सर पुरस्कार स्वरुप सम्मान प्राप्त होता रहता है।

डॉ. श्रीवास्तव की इस नवीन उपलब्धि की जानकारी होने पर उन्हें गाँव,परिवार,स्थानीय समाज एवं जनपद के लोगों ने फोन कर के बधाइयाँ दे रहे हैं। बधाई देने वालों में विशेषकर लायंस क्लब्स इंटरनेशनल,एलायंस क्लब्स इंटरनेशनल,रोटरी क्लब इंटरनेशनल, ह्यूमन राइट हेल्प एसोशिएसन,अंतर्राष्ट्रीय हंगामा लोक साहित्य व सामाजिक संस्था,ह्यूमन सेफ लाइफ फाउंडेशन आदि के मित्रगण
व परिजन प्रमुख रूप से रहे।

मैं धराधाम इंटरनेशनल के संस्थापक श्रद्धेय डॉ. सौरभ पाण्डेय जी, एशिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड,दिव्य प्रेरक कहानियाँ केंद्र एवं मानवता अनुसन्धान केंद्र-ठेकमा के प्रबंधक डॉ. अभिषेक जी और अपने सभी साथियों के प्रति हृदय से धन्यवाद एवं आभार व्यक्त करता हूँ।

प्रेषक :
*डॉ. विनय कुमार श्रीवास्तव*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *