बस्ती 14 अक्टूबर उत्तर प्रदेश की बस्ती जिले के रुधौली क्षेत्र के पड़री चौराहे पर शनिवार देर शाम को अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक साईकिल सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया चौराहे के स्थानीय लोगों व पुलिस की मदद से घायल युवक को सीएचसी रूधौली पहुंचाया गया जहाँ डाक्टर ने उपचार करके जिला अस्पताल रेफर कर दिया |थाना क्षेत्र के करमा कला निवासी विनोद उम्र लगभग (30 वर्ष) पुत्र साम्राज्य लोधी जो चौराहे से सामान लेकर मोटर साईकिल से घर जा रहे थे कि चौराहा पार कर रहे थे कि वह अज्ञात वाहन की चपेट में आ गये और गंभीर रूप से घायल हो गये Iसूचना पर पहुंची रूधौली पुलिस ने परिजन को सूचना दिया l घायल युवक की मोटर साइकिल भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है।
उपनिरीक्षक श्री राम सिंह, हेड कांस्टेबल दीनानाथ यादव, हेड कांस्टेबल शैलेंद्र दुबे, कांस्टेबल चंद्रकेश प्रजापति, कांस्टेबल राजेश मौर्य की मदद से घायल युवक इलाज के लिए जिला चिकित्सालय भिजवाया गया है।