लखनऊ राजधानी के बीबीडी थानाक्षेत्र में घर छोड़कर मायके जाना एक महिला को महंगा पड़ गया। चूंकि चोरों ने मौके का फायदा उठाकर सून घर का ताला तोड़कर आलमारी में रखे गहने,जेवरात समेट कर फरार हो गये। जिसकी कीमत करीब दस लाख बताई जा रही है। महिला के पति अधिशासी अभियंता हैं और वर्तमान में बाराबंकी जनपद में तैनात हैं। अधिशाषी अभियंता घर पहुंचे तो ताला टूटा देखकर दंग रह गये। सूचना पर पुलिस भी पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी। जांच के दौरान गोयल हाइट्स में लगे सीसीटीवी कैमरे में दो चोर लाल रंग का बैग लेकर जाते दिखे। हालांकि मास्क पहनने के कारण उनका चेहरा स्पष्ट दिखाई नहीं दे रहा था। पुलिस का दावा है कि जल्द ही इन चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
वादी दिलीप कुमार यादव पुत्र राम पियारे यादव निवासी गायत्री सदन, निकट स्कूटर इण्डिया लिमिटेड चौराहा, सरोजनीनगर हालपता- किराये का मकान भवन संख्य 702 टावर नंबर 9 गोयल हाईट्स, फैजाबाद रोड ने थाना बीबीडी पर सूचना दिया कि वादी वर्तमान में अधिशाषी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड रामनगर बाराबंकी में कार्यरत है। वादी के साथ वादी की पत्नी व बेटी निवास करती है जो कि 12 अक्टूबर को अपने मायके जानकीपुरम चली गयी थीं। वादी वर्तमान पते पर ही निवास कर रहा था।13 अक्टूबर को वादी समय करीब 10.30 बजे सुबह अपने आॅफिस कार्यक्षेत्र रामनगर, बाराबंकी को घर के मेन गेट का ताला बंद कर चला गया था। वादी जब शाम को अपने उक्त आवास पर वापस आया तो देखा कि घर के गेट का ताला टूटा हुआ था जब वादी घर के अन्दर गया तो देखा कि घर के अन्दर आलमारियों, बक्से व वार्डरोब का सारा सामान अस्त व्यस्त पड़ा है और सभी आलमारियों के ताले टूटे हुये हैं। चोरों द्वारा वादी के घर में घुसकर आलमारी में रखे वादी की पत्नी के सोने-चांदी के कीमती जेवरात, नगद 85,000 रुपए व वादी की बेटी के गुल्लक में रखे करीब 9,800 रुपए नगद को चोरी कर लिया गया है। सोसाइटी में लगे कैमरे में देखा गया तो उसमे एक नीले रंग की स्कूटी जिसका नं0 एच0आर0 26 ईके 9841 है उस पर दो व्यक्ति आते हुए दिखायी दे रहे हैं। बाद में लाल थैला लेकर जाते दिखायी दिये। उक्त दोनों अज्ञात व्यक्ति मास्क लगाये हुए थे जिससे पहचान में नहीं आ रहे थे। उक्त लाल थैला वादी के घर का ही था । जिसमें वादी के बेटी के कपड़े रखे थे। वादी को उक्त घटना सुरक्षा में लगे हुए मेट गेट पर लगे सुरक्षा गार्डों की संलिप्तता प्रतीत हो रही है। क्योंकि उनके द्वारा उक्त नीली स्कूटी से आने वाले संदिग्ध व्यक्तियों से बिना पूछताछ के अन्दर आने दिया गया। इस सूचना पर थाना बीबीडी पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। दूसरी तरफ इसी थानाक्षेत्र की ज्योति मौर्या पत्नी सुशील निवासी वानी होम्स हासेमऊ ने थाना बीबीडी पर सूचना दिया कि दस अक्टूबर को रात्रि में वादिनी के उक्त मकान में अज्ञात चोरों द्वारा मकान का ताला तोड़कर घर में रखे सोने- चांदी के कीमती जेवरात व एक अदद लैपटाप को चोरी कर लिया गया है। यहां भी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच कर कर दिया है।