गोसाईंगंज-अयोध्या गोसाईगंज कोतवाली में शनिवार को लगभग 12 बजे थाना दिवस पर महिला जमीन विवाद के संबंध में शिकायत करने पहुंची तो महिला के बगल पड़ोसी विपिन जायसवाल महिला के तरफ हाथ हिलाकर गंदी हरकत कर रहा था। जिसका वीडियो गोसाईगंज कोतवाली के सीसी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया था। वीडियो देखने के बाद आरोपी विपिन जायसवाल पुत्र विजय प्रकाश बस स्टॉप गोसाईंगंज अयोध्या पर महिला के शिकायत पर आरोपी विपिन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी पुलिस के पकड़ से दूर है। आरोपी गोसाईगंज तेजापुर स्थिति बजाज मोटर साइकिल के डीलर रवि जायसवाल का चचेरा भाई है। या आए दिन महिला से हरकत करता रहता था। आज इस युवक विपिन जायसवाल को महिला के साथ हरकत करना महंगा पड़ गया। थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह कोतवाली में लगे सीसीटीवी कैमरे में देखा तो सही पाया गया कोतवाली में ही महिला को आरोपी हाथ हिला हिला कर गंदी हरकत करते वीडियो में पाया गया। उक्त महिला ने आरोप लगाया है कि ये हमेशा ऐसे ही हरकत करते हैं। लेकिन शर्म बस हमने इसकी शिकायत कहीं नहीं की लेकिन हद तब हो गई जब आज यह कोतवाली में फिर हाथ हिला कर गंदी हरकत करने लगा तो इसकी शिकायत थाना प्रभारी से किया। शिकायत मिलने पर आरोपी विपिन जायसवाल के खिलाफ आई.पी.सी. की धारा 354 डी के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।