कलवारी, बस्ती। किसान मजदूर संघर्ष पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता/प्रभारी पूर्वी उत्तर प्रदेश पं० रामनाथ चतुर्वेदी ने बुधवार को राम जानकी मार्ग स्थित अपने पैतृक गांव भटपुरवा में देश की आजादी में खुद का बलिदान देने वाले अमर शहीद सुभाष चन्द्र बोस, भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद को पिंड दान किया। जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
इस सम्बन्ध में पंडित रामनाथ चतुर्वेदी ने बताया कि पिछले साल पितृपक्ष में केवल पिता को पिंडदान दिया था जिससे बार-बार बेचैनी हो रही थी। अमावस्या के दिन बाकी बचे पितरों को पिंडदान देने पर मन को बहुत सुकून मिला। इस साल मन में विचार आया कि हमारे देश को आजाद कराने वाले भारत माता के वीर सपूतों को पिंडदान दिया जाना चाहिए जिससे राष्ट्र की रक्षा हो और देश और समाज का विकास उत्तरोत्तर होता रहे।
उन्होंने देश के युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि आधुनिकता की चमक में ज्यों ज्यों भौतिक संसाधन बढ़ते जा रहे हैं लोग अध्यात्म, संस्कार और परम्परा से दूर होते जा रहे है। अभी कुछ दिनों पहले कोरोना काल में हम चमक दमक को छोड़कर अपने पूर्वजों की थाती के तरफ बहुत तेजी से लौटे हैं। हमें पूर्वजों द्वारा बनाई गई परंपरा का ईमानदारी के साथ निर्वहन करना चाहिए।
इस अवसर पर मुख्य रूप से गौरव चतुर्वेदी, देवनाथ चतुर्वेदी, दयाशंकर दूबे, अर्जुन कुमार उपाध्याय, दीपेश कुमार उपाध्याय, सौरभ चतुर्वेदी, शीला तिवारी, ऋषि पाण्डेय सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।