रामजानकी मार्ग के चौड़ीकरण से प्रभावित किसानों को मुआवजा देने के लिए 46 गांवों में लगेगा कैंप

रिपोर्ट कालिन्दी तिवारी संतकबीरनगर

संत कबीर नगर – जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर के निर्देश के क्रम में उप जिलाधिकारी धनघटा उत्कर्ष श्रीवास्तव ने बताया कि रामजानकी मार्ग के चौड़ीकरण कार्य से प्रभावित होने वाले किसानों को मुआवजा देने के लिए धनघटा तहसील के 46 गांवों में दिनांक 11 अक्टूबर 2023 से 07 नवंबर 2023 तक कैंप लगेगा। इस संबंध में उन्होंने सम्बंधित लेखपाल/राजस्व निरीक्षक/विशेष भूमि अध्याप्ति के सम्बंधित कार्मिकों को निर्देशित किया है कि प्रभावित काश्तकारों के प्रतिकर भुगतान हेतु निर्धारित तिथि स्थल व समय पर उपस्थित होकर प्रतिकर भुगतान से सम्बंधित दस्तावेज संकलित कर विशेष भूमि अध्याप्ति कार्यालय में उपलब्ध कराये। उन्होंने बताया कि शिविर में तहसीलदार धनघटा को नोडल अधिकारी नामित किया गया है तथा नायब तहसीलदार धनघटा को सहायक नोडल अधिकारी होगें। सम्बंधित शिविर में प्रभावित काश्तकारों को उपस्थित कराये जाने हेतु पूर्व से क्षेत्रीय लेखपाल काश्तकारों को सूचित करेगें तथा सम्बंधित लेखपाल कैम्प में उपस्थित रहकर प्रापत सीसी फार्म का सत्यापन कराना सुनिश्चित करें।

उन्होंने बताया कि कड़जी उर्फ रूस्तमपुर, दुधराजोत, मचौली, भरतपुरा, गौवापार, मिठना-सिठना, लोहरैया, बड़गो, अमौली, शुक्ल पट्टी, रोसया, परसा, पराहरगोविंद, खरचा निहैला, पौली, दुल्हापारकला, अजांव, सोनहन, बेल्दारीजोत, मुंडेरा शुक्ल, मुठहीकला, भगता, जखौती, जखौता गांव में कैंप लगेगा। इसके अलावा भैंसाटीकर, खानपुरजोत, कृपालपुर, बकौलीकला, पटखौली, बसवारी गांव, सिरसी, भिउघाट, पारासीर, भंडा, महाखरपुर, टांडा, तामा, बुजुर्गवार, शनिचरा, मड़पौना, सोनाड़ी, गागरगाड़, सोनडीहा, खाजो, परसादपुर आदि कुल 46 गांवों में विभिन्न तिथियों को कैंप लगना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *