रिपोर्ट जितेन्द्र पाठक संतकबीरनर
संतकबीरनगर योगी सरकार संस्कृत को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न तरीके के कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है तो वही संस्कृत के अलग-अलग क्षेत्र से छात्रों को पुरस्कृत करने के लिए प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में संतकबीरनगर के देवरिया गंगा में स्थित श्री सॉन्गवेद आदर्श संस्कृत महाविद्यालय तामेश्वरनाथ में प्रतियोगिता कार्यक्रम को बस्ती मंडल के उप निरीक्षक सत्येंद्र पांडे व महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर हरिद्वार शुक्ल के द्वारा दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया। प्रतियोगिता में छात्र सम्मिलित हुए अलग-अलग विषयों पर प्रतियोगिता में हिस्सा लिए। इस प्रतियोगिता के बाद मंडल और प्रदेश स्तर पर यह बच्चे हिस्सा लेंगे जिन्हें सरकार के द्वारा पुरस्कृत करने के साथ ही साथ उन्हें सम्मानित किया जाएगा।