जनपदीय पुलिस का सराहनीय कार्य

*संवाददाता – रवि प्रकाश पाण्डेय*

पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर अभिषेक कुमार अग्रवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में सिद्धार्थनगर पुलिस द्वारा माह अगस्त में विभिन्न शीर्षकों के तहत निम्नलिखित कार्यवाही किया गया ।
*चोरी की घटनाओ का अनावरण*- जनपदीय पुलिस द्वारा अगस्त माह में 05 चोरी के अभियोगो का सफल अनावरण करते हुए 06 अभियुक्तो को गिरफ्तार कर चोरी की करीब 10 लाख की सम्पति बरामद की गयी । जिसमे थाना त्रिलोकपुर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 115/2023, 184/2023, 180/2023 से सम्बन्धित अभियुक्तगण (i) मोहम्मद नसीम उर्फ चिनकू पुत्र स्व0 मोहम्मद उमर निवासी कुसहटा थाना डुमरियागंज (ii) निजामुद्दीन उर्फ पिल्लू पुत्र स्व0 शकूर निवासी जाबजौवा थाना डुमरियागंज (iii) कमलेश उर्फ बेटौवा पुत्र स्व0 रामलखन निवासी सोहना थाना त्रिलोकपुर (iv) इरफान पुत्र जाफर निवासी फूलपुर लाला थाना त्रिलोकपुर को गिरफ्तार कर चोरी गयी सम्पत्ति कीमत करीब 10 लाख बरामद कर सफल अनावरण किया गया । थाना शिवनगर डिड़ई पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 92/2023 व 94/2023 से सम्बन्धित 02 अभियुक्तगण (i) नीरज पुत्र शिवधर निवासी बरगदवा थाना बांसी जनपद सिद्धार्थनगर (ii) सूरज पुत्र रामदयाल निवासी जमालपुर थाना लालगंज जनपद बस्ती को गिरफ्तार कर कुल 02 चोरी गये मोटर साइकिल को बरामद किया गया ।
• *गैगस्टर एक्ट के तहत की गयी कार्यवाही का विवरण*- जनपद सिद्धार्थनगर पुलिस द्वारा माह अगस्त में गैगस्टर अधिनियम के अन्तर्गत कुल 03 अभियोग 01- थाना चिल्हिया पर मु0अ0सं0 123/2023 धारा 3(1) यू0पी0 जी0 एक्ट बनाम (i) अतिउल्लाह उर्फ मुन्नू पुत्र रफीकुल्लाह निवासी भोलापरसा थाना चिल्हिया जनपद सिद्धार्थनगर, (ii) जीशन उर्फ ऐजान पुत्र बकसुल्लाह निवासी पल्टादेवी टोला नरायनपुर थाना चिल्हिया जनपद सिद्धार्थनगर, 02- थाना बांसी पर मु0अ0सं0 216/2023 धारा 3(1) यू0पी0 जी0 एक्ट बनाम (i)रोहित यादव पुत्र नन्दलाल यादव निवासी हीरमपुर थाना बृजमनगंज जनपद महराजगंज (ii) मुकेश भारती पुत्र जगधारी निवासी लालपुर दुबौलिया थाना बृजमनगंज जनपद महराजगंज (iii)अम्बुद पाण्डेय पुत्र अनिल पाण्डेय निवासी करमहा थाना बृजमनगंज जनपद महराजगंज 03- थाना बांसी पर मु0अ0सं0 230/2023 धारा 3(1) यू0पी0 जी0 एक्ट बनाम (i) अनन्त कुमार उर्फ बादशाह पुत्र अशोक कुमार निवासी प्रतापपुर थाना बांसी जनपद सिद्धार्थनगर (ii) अबु सैफ पुत्र जमाल निवासी मोहल्ला टेकधर नगर थाना बांसी जनपद सिद्धार्थनगर के पंजीकृत कर कुल 07 अभियुक्तों के विरुद्ध गैगस्टर एक्ट की कार्यवाही की गयी । अभियुक्तगण के सम्पत्ति की जब्ती हेतु उनकी सम्पत्ति को चिह्नित किया जा रहा है ।

*अपराधियों के हिस्टीशीट खोलने का विवरण*- जनपद सिद्धार्थनगर पुलिस द्वारा माह अगस्त में आपराधिक क्रिया-कलापों पर सतत निगरानी हेतु कुल 19 अभ्यस्त अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली गयी । जिसमें 14 गोवध अधिनियम के अभियुक्त जिसमे थाना शोहरतगढ़ पर अभियुक्तगण (i) शहाबुद्दीन पुत्र अलाउद्दीन निवासी परसोइया नानकार थाना शोहरतगढ़ (ii) निसार अली पुत्र साकिर अली निवासी रोहुडा थाना शोहरतगढ़ की तथा थाना डुमरियागंज पर अभियुक्तगण (i) कल्लू पुत्र सैकुल्लाह निवासी जबजौआ थाना डुमरियागंज (ii) रमजान अली पुत्र जुम्मन निवासी हल्लौर थाना डुमरियागंज (iii) पिल्लू उर्फ निजामुद्दीन पुत्र सकूर निवासी जबजौवा थाना डुमरियागंज (iv) मोहम्मद आसिफ कुरैसी उर्फ अनिस पुत्र पीर मोहम्मद निवासी हल्लौर थाना डुमरियागंज तथा थाना मिश्रौलिया पर अभियुक्तगण (i)अब्दुल हकीम पुत्र शोहरतअली निवाली गौरडीह टोला ऊँचडीह थाना मिश्रौलिया (ii) नूरुलहुदा पुत्र लहुरकी निवाली गौरडीह टोला ऊँचडीह थाना मिश्रौलिया तथा थाना सिद्धार्थनगर पर (i) सफीक अहमद उर्फ भग्गन उर्फ सफीकुद्दीन पुत्र अजीमुल्लाह निवासी बर्डपुर न.11 टोला मोहम्मदपुर थाना सिद्धार्थनगर (ii) भक्कूर उर्फ नूरुद्दीन पुत्र कमरूद्दीन उर्फ तौलन निवासी आजाद नगर थाना व जनपद सिद्धार्थनगर (iii) इरफान पुत्र सोनी निवासी परसा महापात्र थाना सिद्धार्थनगर (iv) अब्दुल यासीन पुत्र हनीफ उर्फ सरदारी निवासी कोड़रा ग्रान्ट टोला इस्लाम नगर थाना सिद्धार्थनगर (v) बब्लू उर्फ अब्दुल सलाम पुत्र मोहम्मद शरीफ उर्फ अली निवासी कोड़रा ग्रान्ट टोला इस्लाम नगर थाना सिद्धार्थनगर (vi) नियाज अहमद पुत्र टीरू उर्फ इकरामुद्दीन निवासी वर्डपुर न.11 टोला मोहमम्द नगर थाना सिद्धार्थनगर जनपद सिद्धार्थनगर की हिस्ट्रीशीट खोली गयी । महिला सम्बन्धी अपराध मे थाना त्रिलोकपुर पर अभियुक्त (i) दुर्गेश सिंह पुत्र स्व.विक्रम सिंह निवासी सिकरा बुजुर्ग थाना त्रिलोकपुर जनपद सिद्धार्थनगर की थाना त्रिलोकपुर तथा बलवा के मामले मे अभियुक्त (i) नुरुल हसन पुत्र मस्तकीम निवासी छगडिहवा थाना त्रिलोकपुर जनपद सिद्धार्थनगर की थाना त्रिलोकपुर पर तथा चोरी के मामले मे अभियुक्त (i) कमलेश उर्फ बेटउवा पुत्र स्व. रामलखन निवासी सोहना थाना त्रिलोकपुर जनपद सिद्धार्थनगर की थाना त्रिलोकपुर पर (ii) अनिल कुमीर उर्फ छोटू पुत्र रामसेवक निवासी करमहिया थाना शिवनगर डिड़ई जनपद सिद्धार्थनगर की थाना शिवनगर डिड़ई पर (iii) मोहम्मद नसीम उर्फ चिनकू पुत्र स्व. मोम्मद उमर निवासी कुसहता थाना डुमरियागंज जनपद सिद्धार्थनगर की थाना डुमरियागंज पर हिस्ट्रीशीट खोली गयी ।

• *विवेचना निस्तारण*- जनपदीय पुलिस द्वारा अगस्त माह में कुल 491 विवेचनाओ का निस्तारण किया गया। जिसमे लम्बे समय से लम्बित 05 विवेचनाओ थाना जोगिया उदयपुर के मु0अ0सं0 129/2022 व 227/2022, थाना ढ़ेबरुआ के मु0अ0सं0 167/2022, थाना उसका बाजार के मु0अ0सं0 96/2022, थाना चिल्हिया के मु0अ0सं0 42/2022 का सफल निस्तारण किया गया । थाना इटवा के मु0अ0सं0 128/2023 धारा 302 भा0द0वि0 का सफल अनावरण करते हुऐ अभियुक्त जुम्मन उर्फ नुरुलहुदा निवासी अटलनगर वार्ड नं0-16 थाना इटवा व उसके 02 नाबालिक पुत्रो (बाल अपचारी) को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया व थाना लोटन पर दर्ज मु0अ0सं0 113/2023 हत्या का सफल अनावरण करते हुए अभियुक्तगण परवेज रजा पुत्र अब्दुल वहीद निवासी बरवां, संजू यादव उर्फ पिंकी पुत्री इरामन यादव व सुनील चौरसिया पुत्र अर्जून चौरसिया निवासीगण सैनुआ थाना लोटन जनपद सिद्धार्थनगर को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया । जिसकी प्रंशसा पीड़ित परिवार व स्थानीय लोगो द्वारा किया गया ।
• *आपरेशन दृष्टि* – पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश द्वारा चलाये जा रहे अभियान “आपरेशन दृष्टि” के तहत पुलिस अधीक्षक जनपद सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में जनपदीय पुलिस द्वारा माह अगस्त में कुल 690 स्थानो पर 1292 सीसीटीवी कैमरे लगवाये गये । पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश महोदय द्वारा जारी SOP के तहत कुल 679 स्थानो पर 1891 सीसीटीवी कैमरे जोड़े गये ।
• *आपरेशन ब्रह्मास्त्र*- अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन गोरखपुर द्वारा चलाए जा रहे “आपरेशन ब्रह्मास्त्र” के अंतर्गत जनपद सिद्धार्थनगर पुलिस द्वारा कुल 86 दुराचारियों का सहमति पत्र लेकर उनका लोकेशन गूगल मैप पर शेयर किया गया तथा उनका ह्नवाट्सप ग्रुप बनाया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *