दो दिवसीय कला, क्राफ्ट, संस्कृति महोत्सव सम्पन्न

दो दिवसीय कला, क्राफ्ट, संस्कृति महोत्सव सम्पन्न

बस्ती। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में डायट प्राचार्य संजय कुमार शुक्ल के निर्देशन में चल रहे दो दिवसीय कला, क्राफ्ट तथा संस्कृति महोत्सव प्रदर्शनी का समापन बुधवार को हुआ। समापन के दिन जिले के सात विकासखंडों परशुरामपुर, रामनगर, रुधौली, सल्टौआ, साउँघाट, विक्रमजोत और नगर क्षेत्र के शिक्षकों ने प्रदर्शनी लगाई। परिषदीय विद्यालयों में नामांकन, ठहराव और गुणवत्ता बढ़ाने के उद्देश्य से पेंटिंग, मूर्तिकला, क्राफ्ट, वाल पेंटिंग, गीत, नुक्कड़, नाटक, पारंपरिक नृत्य कला, पपेट शो, अभिनय रंगमंच, काव्य पाठ, कलात्मक शिक्षण विधि आदि विभिन्न प्रकार की कलात्मक, रचनात्मक, गतिविधियों में शिक्षकों ने प्रतिभाग किया।

प्रतिभागी शिक्षकों को संबोधित करते हुए डायट प्राचार्य ने कहा कि कलात्मक गतिविधियां बच्चों को नए विचारों की खोज करने और स्वयं को अनूठे तरीके से अभिव्यक्त करने के लिए प्रेरित करती हैं। उन्होंने कहा कि कला मानव जीवन का अभिन्न अंग है और व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। उन्होंने शिक्षकों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। नोडल प्रवक्ता डॉ गोविन्द प्रसाद और सह नोडल प्रवक्ता वर्षा पटेल ने कहा कि कला और क्राफ्ट हमारी सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने का माध्यम है और यह समाज की पहचान को सुदृढ़ करता है। उन्होंने कहा कि कला, क्राफ्ट बच्चों को अपनी कल्पनाओं को स्वतंत्र रूप से अभिव्यक्त करने का अवसर देता है।

इस अवसर पर वंदना चौधरी, डॉ रविनाथ, डॉ ऋचा शुक्ला, मो. इमरान खान, सरिता चौधरी, कल्याण पाण्डेय, शशि दर्शन त्रिपाठी, कुलदीप चौधरी, अमन सेन, डायट प्रशिक्षु सूरज, अरुण, सौरभ, सिद्धांत, शिवम, विजय, चंदन, अंकिता, पलक, रुचि, स्नेहा, शिवांगी, नैंसी, वैष्णवी आदि उपस्थित रहे।