बस्ती (दैनिक अनुराग लक्ष्य ) आर्य समाज नई बाज़ार बस्ती द्वारा आयोजित श्रावणी उपाकर्म एवं वेद कथा का समापन आचार्य विश्वव्रत के सानिध्य में पूर्णाहुति यज्ञ के साथ हुआ जिसमें संतोष कुमार संगीता पाण्डेय मुख्य यजमान रहे। वेदपाठ के पश्चात यज्ञ कराते हुए आचार्य विश्वव्रत ने बताया कि गृहस्थ आश्रम में रहकर यदि गृहस्थ पूर्ण समर्पण के साथ पंच महायज्ञ करता है तो उसे गृहस्थ आश्रम में ही ईश्वर का साक्षात्कार, अनुभव, आनन्द व मोक्ष की प्राप्ति संभव है। कहा कि हवन द्वारा पंचमहाभूतों की शुद्धि करना चाहिए। हम प्रतिदिन मल, मूत्र, स्नान,वस्त्र प्रक्षालन करके वायुमंडल को दूषित करते हैं उस पाप से बचने के यज्ञ ही एकमात्र उपाय है। स्वामी श्रद्धानंद वैदिक भजनोपदेशक के भजनों ने जनता में अपार भक्ति रस का संचार किया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने हवन के महत्व को जाना और इसके प्रभाव से समाप्त होने वाले रोगों के विषय में जानकारी प्राप्त की। प्रधान ओम प्रकाश आर्य ने कहा कि जन्माष्टमी के सायंकालीन सत्र में योगेश्वर श्रीकृष्ण के विराट व्यक्तित्व तथा उनके वास्तविक स्वरूप के बारे में विस्तृत चर्चा की जाएगी। इस अवसर पर डॉ शशिकला श्रीवास्तव पूर्व प्रधानाचार्या आर्य कन्या इण्टर कालेज बस्ती, नितीश कुमार, दिलीप कुमार कसौधन, रोहिणी, शिवांग पाण्डेय, दृष्टि मोदनवाल, नीलम मिश्रा, शताक्षी मिश्रा, अश्कृता मिश्रा, राधा देवी, महिमा आर्य, राधेश्याम आर्य, घनश्याम आर्य, देवव्रत आर्य, गणेश आर्य, उपेंद्र शर्मा, तनु शर्मा, राजेश्वरी, रिमझिम, मानसी आर्य, वैष्णवी सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।