संतकबीरनगर – बाबूराम चौधरी सेल्स एंड मार्केटिंग की तरफ से देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। बाबूराम चौधरी साईकिल स्टोर मुंडेरवा बाजार जनपद संत कबीर नगर में स्थित है जिनके यहां साईकिल मोबील आयल ,टायर ट्यूब इत्यादि पार्ट बड़ी ही सस्ती दर पर उपलब्ध रहती है। इन्होंने कहा कि आजादी एक महापर्व है जिसे कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है और आजादी सबसे पहले आवरण है जिसे पाने के बाद ही हम किसी दूसरे कार्य को कर सकते हैं ।संत कबीर नगर से ओकार चतुर्वेदी की रिपोर्ट