मुख्तार अली उर्फ बबलू ने सभी देशवासियों ग्राम वासियों जनपद वासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

संतकबीरनगर – प्रधान प्रतिनिधि रायपुर छपिया उर्फ ठोका ब्लॉक सेमरियावा जनपद संत कबीर नगर। मुख्तार अली उर्फ बबलू ने दिया देशवासियों ग्राम वासियों जनपद वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। प्रधान प्रतिनिधि बबलू ने विगत 4 वर्षों में ग्राम सभा ठोका के लिए बड़े ही जी- जमा से संघर्ष किया जिसका परिणाम यह रहा की आजादी के बाद जो कार्य नहीं हुए थे उसे भी बबलू ने पूरा कराया। मुख्तार अली ने कहा कि देश की आजादी सभी त्योहार से बड़ी त्यौहारो में गिनी जाती है क्योंकि यदि हम आजाद नहीं होते तो किसी भी त्योहार को मना नहीं पाते और ना ही इसका जश्न मना पाते, आजादी किसी भी व्यक्ति के लिए सबसे पहले आवरण है इसके बाद ही अन्य दरवाजे खुलते हैं आजादी हर मनुष्य के लिए एक बहुमूल्य रत्न है जिसे पाने के लिए अनेक लोगों ने बलिदान किया और जिसकी आज हम भावभीनी श्रद्धांजलि देते हैं, और उन बलदानियों को याद करते हैं ।उन्होंने सभी देशवासियों को दिली मुबारकबाद स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में कहे हैं