बस्ती। थाना गौर पुलिस व स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई में दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की दो मोटरसाइकिलें बरामद की गईं। पुलिस के अनुसार दिनांक 16 अगस्त को संदिग्ध वाहनों की चेकिंग के दौरान अम्बरपुर तिराहा टिनिच मोड़ से सुरेन्द्र वर्मा उर्फ अनिल वर्मा पुत्र रामपति वर्मा निवासी रमया मरवटिया थाना हरैया व विक्रांत सिंह पुत्र रामपाल सिंह निवासी पिपरा काजी हियाराम पुरवा थाना पैकोलिया को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्तों के कब्जे से थाना गौर क्षेत्र से चोरी हुई बजाज प्लेटिना तथा थाना कोतवाली क्षेत्र से चोरी हुई हीरो होंडा एचएफ डीलक्स बरामद की गई। इन वाहनों से संबंधित मुकदमे क्रमशः गौर थाना कोतवाली थाने पर पंजीकृत हैं।