अयोध्या, [तारीख]।
स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के संत कबीर सभागार में नवांकुर अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया। राष्ट्रीय कला मंच एवं नवांकुर अंजलि साहित्यिक आस्था परिवार के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस 118वें वर्ष के विराट कवि सम्मेलन का संयोजन श्री दुर्गेश दुर्लभ पांडेय ने किया।
कार्यक्रम में नगर महापौर अयोध्या गुरुदेव गिरीशपति त्रिपाठी, कामख्या धाम के महाराज इंद्रदेव कौशिक, तक्षशिला संस्थान के निदेशक संतोष मिश्रा, पूजनीय संतगण एवं समाजसेवी सुशील चतुर्वेदी सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
दूर-दराज से आए अंतरराष्ट्रीय कवि एवं कवयित्रियों ने अपनी रचनाओं में देशभक्ति, सामाजिक सरोकार और सांस्कृतिक चेतना को प्रभावशाली ढंग से अभिव्यक्त किया। मंच से ओज, श्रृंगार, हास्य और वीर रस की शानदार प्रस्तुतियों ने पूरे सभागार को भावविभोर कर दिया।
इस अवसर पर दुर्गेश दुर्लभ पांडेय, संतोष मिश्रा और समाजसेवी सुशील चतुर्वेदी को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। सुशील चतुर्वेदी ने दुर्गेश पांडेय की कविता की सराहना करते हुए भविष्य के कवियों को प्रेरित करने की बात कही।