नाबालिग को भगाने का आरोपी गिरफ्तार

 

बस्ती। थाना वाल्टरगंज पुलिस ने नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार थाना वाल्टरगंज में दर्ज मुकदमे से संबंधित आरोपी सूरज प्रसाद पुत्र रामबचन निवासी दसिया थाना सोनहा, जनपद बस्ती को पुलिस टीम ने 15 अगस्त की सुबह सल्टौवा चौराहे से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्त की उम्र लगभग 21 वर्ष बताई जा रही है। उसे आवश्यक कार्यवाही पूर्ण कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।