बस्ती जून उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में महिलाओं और छात्राओं से छेड़छाड़, फब्तियां कसने वाले मनचलों पर अब फिर से शामत आने लगी है। डॉ. शालिनी सिंह के नेतृत्व में गठित एंटी रोमियो स्क्वाड को सक्रिय हो गई है। सोमवार को सुबह से ही एंटी रोमियो स्क्वाड टीमें स्कूल और मंदिरों के बाहर तैनात दिखीं। डिग्री में छात्राओं से बात कर उन्हें हेल्प लाइन नंबरों और अपराध से लड़ने के संबंध में जागरूक किया। पार्क, सार्वजनिक स्थान, स्कूल, कालेज के साथ ही मिश्रित आबादी वाले इलाकों में टीम ने भ्रमण कर 65 संदिग्ध लोगों से पूछताछ की, 25 को चेतावनी देकर छोड़ा गया। शापिंग सेंटर, नुमाइश व मंदिर के आसपास मंडराने वाले तीन शोहदों को पकड़ा कर उनसे माफीनामा भरवाया गया।