बस्ती( जून उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के तीन अलग-अलग स्थानों पर आपसी रंजिश को लेकर मारपीट की घटनाओं पुलिस ने 19 लोगो पर केस दर्ज कर कार्रवाई की है। हर्रैया थानाक्षेत्र के थान्हाखास गांव में पुरानी रंजिश को लेकर सचिन श्रीवास्तव व उनके परिजनों पिटाई कर दी गई। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर विशाल श्रीवास्तव उर्फ पिन्टू, प्रीती श्रीवास्तव निवासी नार्थ सत्यवानपुरी कटरा, कोतवाली बस्ती, रविप्रकाश श्रीवास्तव, प्रेमप्रकाश व छह अज्ञात लोगों पर बलवा, धमकी व मारपीट का केस दर्ज कर घटना की छानबीन शुरु कर दी है। परसरामपुर थानाक्षेत्र के ग्राम कैथवलिया गांव निवासनी उर्मिला मौर्या को गांव के ही विनोद यादव, मोनू, संजय व भोरई ने मिलकर पिटाई कर दी। रुधौली थानाक्षेत्र के तेलौरा गांव में मो. इस्तियाक को गांव के ही अजीज, शमीम समेत तीन लोगों ने मिल कर पिटाई कर घायल कर दिया पुलिस ने जांच पड़ताल आरंभ कर दी है।