महिला चिकित्सक के मारपीट मामले में विवेचना आरंभ

बस्ती जून उत्तर प्रदेश  के बस्ती जिले में राजस्थान की रहने वाली महिला चिकित्सक व सीओ की फैमिली के बीच मारपीट के हाईप्रोफाइल मामले की विवेचना शुरु हो गई है। आईजी रेंज के आदेश पर केस की निष्पक्ष विवेचना सीओ रुधौली बस्ती से हटा कर जनपद सिद्धार्थनगर ट्रांसफर कर दिया गया था। पुलिस महानिरीक्षक के आदेश पर एसपी सिद्धार्थनगर प्राची सिंह ने सीओ विनय सिंह चौहान से जुड़े मामले की तफ्तीश पुलिस क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ़ दरवेश कुमार को दे रखी है। मामले की विवेचना करने बस्ती आए सीओ शोहरतगढ ने यहां घटना के संबंध में जानकारी जुटाई और बस्ती आई पीड़िता चिकित्सक के भी बयान लिए। गौरतलब है कि जिले में तैनात रहे सीओ व उनकी फैमिली पर महिला चिकित्सक ने उनके सरकारी आवास सिविललाइन में मारपीट के गंभीर आरोप लगा कर केस दर्ज कराया था। घटना के संज्ञान में आते ही आईजी रेंज रामकृष्ण भारद्वाज ने उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए। पहले एसपी बस्ती से इस संबंध में रिपोर्ट तलब की गई। घटना की जांच कर एएसपी ओपी सिंह ने जांच रिपोर्ट एसपी को दी। आईजी ने इस रिपोर्ट को संदिग्ध मानते हुए खारिज कर दिया था। पुन: मामले की जांच एसपी सिद्धार्थनगर को दी गई। इस हाईप्रोफाइल मामले में शासन स्तर पर कार्रवाई कर आरोपी सीओ को डीज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *