– कल आयोजित होने वाले कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे सिद्धार्थ विश्वविद्यालय के कुलपति
बस्ती। मण्डल का ख्यातिलब्ध शिक्षण संस्थान कर्मा देवी शैक्षणिक संस्थान समूह कल अपने को अपने स्थापना के 14 वे वर्ष में प्रवेश कर रहा है।
इस वर्ष स्थापना दिवस को यादगार बनाने हेतु संस्थान ने नव रहो को विभिन्न प्रकार के आयोजन कर रहा है जन को जागरूकता से रुबरु कराने हेतु संस्थान विभिन्न कार्यक्रम के उपदेशात्मक संदर्भों को प्रस्तुत करने का निर्णय लिया है जिससे जन के साथ बच्चे और युवा उससे परिचित हो सके।
युवा और बच्चे देश के निर्माण में अपनी भूमिका का निर्वाहन कैसे कर सकते हैं इन्हीं संदर्भों को इस वर्ष का संस्थान ने ध्येय रखा है संस्थान के चेयरमैन ओ एन सिंह ने कहा कि इस वर्ष स्थापना का उत्सव वर्ष जीवन के विभिन्न रंगों को भी अपने कार्यक्रमों में स्थान देगा इस वर्ष का14वा स्थापना दिवस कुछ विशिष्ट और संदर्भित होगा !
उन्होंने कहा कि संस्थान का उद्देश्य है कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मुहैया कराना, इसी को लेकर इस संस्थान के शिक्षक अपना योगदान दे रहे ताकि संस्थान से निकलने वाले बच्चे अपने विद्यालय एव जिले का नाम रोशन कर सके।
बताते चले कि करमादेवी स्मृति महाविद्यालय की स्थापना 11 दिसंबर 2009 में अपनी माता जी के स्मृति में ओ एन सिंह द्वारा किया गया था। इसी दिन संस्थान के चेयरमैन का जन्मदिन भी है।
स्थापना दिवस समारोह में बच्चों दारा जहाँ सांस्कृतिक कार्यक्रम होते है तो वही विद्यालय अभिभावकों के साथ अपनी भावी नीति एवं योजनाओं को साझा करता है।