जमीनी विवाद, मारपीट के मामले में 5 नामजद, 60 अज्ञात महिला पुरूषों पर मुकदमा दर्ज

बस्ती। पुरानी बस्ती पुलिस ने कोतवाली थाना क्षेत्र के खीरीघाट निवासी अरुण कुमार पुत्र बसन्त की तहरीर पर जमीनी विवाद और मारपीट के मामले में 5 नामजद और 60 से अधिक अज्ञात महिलाओं व पुरूषों के विरूद्ध बीएनएस की धारा 191 (2), 115  (2), 352, 351 (3), 308 (8) आदि की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है।अरुण कुमार ने पुलिस को दिये तहरीर में कहा है कि वह अनुसूचित जाति का व्यक्ति है, उसने पाण्डेय बाजार बांसी रोड पर जमीन खरीदी है यहां आस-पास खटिक बिरादरी के लोग है जिसमें कुछ लोग बहुत मनबढ़ तथा बदमाश किस्म के व्यक्ति है । उक्त लोग जमीन सस्ते में लेने की बात कहते हुए डरा धमकाकर पैसे की मांग किगया। भय में आकर उसने रवि उर्फ भूते, गोलू पुत्रगण पन्नेलाल, मेहीलाल पुत्र छोटेलाल, राकेश उर्फ प्याजी. मुकेश पुत्रगण मेहीलाल को दो लाख  रूपये दो वर्ष पहले दे दिया उक्त लोग उसर्से नकद पैसा लिए थे धीरे- धीरे उनकी लालच बढ़ती गयी। जब उसने  पैसा देने से इन्कार कर दिया तो उन लोगों ने  पाण्डेय बाजार आने पर जान से मारने की धमकी दिया।  कुछ माह पूर्व मेहीलाल व उनके परिवार के लोगों ने  मिलकर उसकी कुछ जमीन पर कब्जा कर लिया  जिस पर सुलह समझौते में कुछ रूपया लेकर जमीन उन्हे बैनामा करने के लिए तैयार हो गया लेकिन तय पैसा न देने के कारण  रजिस्ट्री नहीं किया। वह पाण्डेय बाजार स्थित फर्म निशान्त ट्रेडर्स पर बैठकर अपनी जमीन की देखभाल करने लगा जिससे उक्त फर्म के मालिक निशान्त जायसवाल से भी वो लोग रंजिश रखने लगे । दिनांक 17 जनवरी को जब वह पाण्डेय बाजार स्थित स्टेट बैंक के नीचे खड़ा था तभी रवि उर्फ भूते, गोलू पुत्रगण पन्नेलाल, राकेश उर्फ प्याजी पुत्र मेहीलाल लोग आकर हथियार दिखाकर उसको चारो तरफ से घेर कर कैद कर लिए और छः लाख रूपये की मांग करने लगे रूपया न देने पर मारने और नंगा करने की धमकी दिये। उसने मामले में दोषियो के विरूद्ध कार्रवाई और अपने परिवार, जमीन के रक्षा की गुहार लगाया है।