दामोदर धर्मशाला के दुकानदारों को कर वसूली में मिली राहत

अयोध्या। जनशिकायतों के त्वरित समाधान के लिए नगर निगम कार्यालय में मंगलवार को आयोजित संभव कार्यक्रम में कुल 18 प्रार्थनापत्र प्राप्त हुए, जिसमें से 11 का महापौर महंत गिरीशपति त्रिपाठी ने तुरंत समाधान कराया, जबकि सात प्रकरण गली एवं नाली निर्माण कार्य से जुड़े थे, जिसकी जांच कर स्टीमेट तैयार करने के निर्देश दिए। इस दौरान दामोदर धर्मशाला के दुकानदारों ने 3.20 लाख रुपये बकाया गृह एवं जलकर वसूली को ज्यादा करार देते हुए राहत देने की मांग की, जिस पर जनसुनवाई की अध्यक्षता कर रहे महापौर ने वसूली रोकते हुए पुनर्मूल्यांकन कर चार किस्तों में बकाया जमा कराने की सुविधा प्रदान करने के निर्देश मुख्य कर निर्धारण अधिकारी को दिए। महापौर ने घनश्याम सिंह की शिकायत पर बनवीरपुर में जल निकासी की समस्या का समाधान करने का निर्देश दिया। उन्होंने मुख्य मार्गों से इतर कॉलोनी एवं गलियों में सफाई पर विशेष ध्यान देने की हिदायत स्वास्थ्य विभाग को दी। इस मौके पर सड़क, नाली, गली के निर्माण, मार्ग प्रकाश व्यवस्था के जल एवं सफाई को लेकर शिकायतें आईं, जिसका समयबद्ध समाधान कराने का भरोसा महापौर ने दिया।
नगर आयुक्त जयेंद्र कुमार ने जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र संबंधी प्रकरण की जांच कर जल्द से जल्द कर जारी करने समेत समस्याओं का समाधान कराया। सहनवा से महोबारा के बीच सड़क की मरम्मत की मांग कालोनीवासियों ने की। दशरथ कुंड पर बिजली कनेक्शन न होने का मसला भी सामने आया। चौक से बजाजा के बीच अतिक्रमण हटाने की मांग की गई। नुरुलहुदा ने दिल्ली दरवाजा में पेयजल समस्या से अवगत कराया, जिसका तुरंत समाधान करने के निर्देश दिए गए। नगर निगम के जनसंपर्क अधिकारी मुकेश कुमार पांडेय ने बताया कि इस मौके पर अपर नगर आयुक्त डॉ. नागेंद्र नाथ, भारत भार्गव, सुमित कुमार, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरएम शुक्ल, महाप्रबंधक जलकल सौरभ श्रीवास्तव, निर्माण खंड के सहायक अभियंता भारत सिंह वर्मा आदि मौजूद थे।