बनैलिया देवी के 35वें स्थापना दिवस पर भव्य शोभा यात्रा बड़े ही हर्षोल्लास के साथ श्रद्धालुओं द्वारा निकाला गया।

बनैलिया देवी के 35वें स्थापना दिवस पर भव्य शोभा यात्रा बड़े ही हर्षोल्लास के साथ श्रद्धालुओं द्वारा निकाला गया।

नौतनवां(महराजगंज) नौतनवां कस्बे में स्थित माता बनैलिया देवी के 35वें स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर 20 जनवरी दिन मंगलवार को भव्य शोभा यात्रा बड़े ही हर्षोल्लास के साथ श्रद्धालुओं द्वारा निकाला गया।

 

इस शोभा यात्रा में नगर के आसपास गांव के साथ-साथ पडोसी राष्ट्र नेपाल के श्रद्धालु भी शामिल रहे। स्वागत के लिये पूरे नगर को सजाया गया था। समाजसेवियों ने जगह-जगह स्टाल लगाकर श्रद्धालुओं में प्रसाद वितरण किये। शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं, पुरूष एवं बच्चे भक्ति भजनों पर थिरकते रहे। श्रद्धालुओं के जयकारों से पूरा कस्बा भक्ति मय हो गया। नवदुर्गा, शंकर-पार्वती, राधा-कृष्ण, हनुमान जी, शंकर जी अघोरी झांकी लोगों को आकर्षित कर रही थी।

माता बनैलिया देवी के रथ को फूलो से सजाया गया था। मां की एक झलक पाने के लिये हर कोई उत्साहित था। फूलों की वर्षा कर लोग शोभायात्रा का स्वागत कर रहे थे।

शोभा यात्रा मंदिर से निकलकर खनुआ चौराहा, गांधी चौक ,जयहिंद चौराहा, सरदार भगत सिंह चौराहा, जायसवाल मोहल्ला, हनुमान चौक, पुरानी नौतनवा, रेलवे स्टेशन नगर के प्रमुख मार्ग से होते हुए वापस मंदिर पहुंचकर माता कि आरती के बाद श्रद्धालुओं में प्रसाद वितरण किया गया। सुबह से ही भक्तगण मां के दरबार में पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि की कामना की। शोभायात्रा में मुख्यरूप से मंदिर संरक्षक पूर्व विधायक मुन्ना सिंह, पूर्व विधायक अमन मणि त्रिपाठी, नगर पालिका अध्यक्ष बृजेश मणि त्रिपाठी,पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष गुड्डू खांन,भाजपा नेता जितेंद्र जायसवाल,राहुल वर्मा, दुर्गा मद्धेशिया, दिवाकर शर्मा, संतोष जायसवाल, दयाराम जायसवाल, कृष्णा सिंह, निखिल सिंह,अमित जायसवाल, शत्रुधन जायसवाल, ज्वाला शुक्ला, धर्मात्मा जायसवाल, अजीत जायसवाल, गोपाल अग्रहरि मौजूद रहे।