डॉ. कृष्ण कान्त मिश्र ने किया नवोदय साहित्यिक मंच की पत्रिका जीवेम् शरदः शतम् अंक-4 का विमोचन

15 अगस्त दिन मंगलवार को नवोदय साहित्यिक मंच के समर्पित रचनाकार श्रीनिवास शुक्ल श्री के जन्मदिन के शुभ अवसर पर उन्हें मंच के द्वारा जीवेम् शरदः शतम् अंक-4 पत्रिका उपहार स्वरूप प्रदान किया गया। इस पत्रिका का संपादन मंच के प्रमाणन अधिकारी छंदाचार्य लवकुश तिवारी ने किया। मंच के संस्थापक डॉ. ओउम् प्रकाश मिश्र मधुब्रत ने बताया मंच के प्रति समर्पित रचनाकारों को उनके जन्मदिन की उपलक्ष्य पर उन्हीं की 11 रचनाओं को संकलित करके पत्रिका का रूप देकर उन्हें उपहार दिया जाता है। और इसी क्रम में श्रीनिवास शुक्ल को उनके जन्मदिन पर प्रदान की गई। पत्रिका का विमोचन मंच के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. कृष्ण कान्त मिश्र के कर कमलों द्वारा सम्पन्न हुआ। और इन्होंने कहा यह मंच सभी रचनाकारों को मान सम्मान प्रदान करता है। जिससे कम ही समय में यह मंच काफी लोकप्रिय हुआ है। और इसी के साथ मंच के सभी रचनाकारों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं भी प्रेषित किया। इस अवसर पर मंच की उपाध्यक्षा डॉ. पूर्णिमा पाण्डेय, मीडिया अधीक्षक सुधीर श्रीवास्तव, प्रमाणन अधिकारी डॉ. लवकुश तिवारी माधवपुरी, रंजना बिनानी, गौतम सिंह अनजान, शशिकला नायक, रूपा माला, रीता गुलाटी ऋतंभरा, कुमुद श्रीवास्तव कुमुदिनी, अशोक दोशी, स्वर्णलता सोन आदि लोगों की उपस्थिति रही। एवं मंच के सभी पदाधिकारियों ने अपनी-अपनी शुभकामनाएं प्रेषित किये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *